ट्विटर ने पहली बार कुछ यूजर्स को अगाह किया है कि उनका अकाउंट हैक हो सकता है. खबरों के मुताबिक माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने कई यूजर्स को वॉर्निंग भेजी है जिसमें कहा गया है कि स्टेट स्पॉन्सर एक्टर्स आपके एकाउंट को हैक कर सकते हैं.
We received a warning from @twitter today stating we may be "targeted by state-sponsored actors" pic.twitter.com/oZm83eVFC5
— coldhak (@coldhakca) December 11, 2015
इंटरनेशल अखबार के मुताबिक, कुछ यूजर्स ने ट्वीट करके बताया कि उन्हें एकाउंट हैक होने का नोटिस मिला है. उन यूजर्स में ज्यादातर यूजर्स क्रिप्टोग्राफर, सिक्योरिटी रिसर्चर्स, पत्रकार और एक्टिविस्ट हैं. ट्विटर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उन यूजर्स को ट्विटर ने मेल करके अगाह किया था कि स्टेट स्पॉन्सर एक्टर उनके एकाउंट हैक कर सकते हैं. हालांकि ट्विटर ने इस मामले पर ज्यादा जानकारी नहीं दी है
ट्विटर ने यूजर्स को मेल करके बताया कि कंपनी को लगता है कि सरकार से जुड़े लोग कुछ ट्वीटर यूजर की इन्फॉर्मेशन, ईमेल एड्रेस, आईपी एड्रेस और फोन नंबर जानना चाहते हैं.
ट्विटर ने मेल में यह भी लिखा कि फिलहाल उसके पास इसके कोई सबूत नहीं हैं कि उन्होंने कितने यूजर्स की जानकारियां हासिल की हैं, पर वे इस मामले की सक्रियता से जांच कर रहे हैं और इस मामले में ज्यादा जानकारी चाहते हैं.
huh. state-sponsored actors, eh? pic.twitter.com/5qtzaY7nZ3
— uniphil (@uncyclephil) December 11, 2015
Just received this email from Twitter suggesting my account may have been targeted by state-sponsored actors. pic.twitter.com/QLcCzsHphw
— Runa A. Sandvik (@runasand) December 11, 2015