scorecardresearch
 

दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट Emirates A380 के साथ-साथ उड़े दो जेटमैन

यह वीडियो किसी हॉलीवुड फिल्म के एक्शन सीन का नहीं है बल्कि एकदम रियल है. इस चौकाने वाले वीडियो में दुबई में जमीन से 4000 फुट ऊपर आकाश में हुए हैरतअंगेज स्टंट को दिखाया गया है.

Advertisement
X
Emirates A380 के ऊपर उड़ता जेटमैन
Emirates A380 के ऊपर उड़ता जेटमैन

यह वीडियो किसी हॉलीवुड फिल्म के एक्शन सीन का नहीं है बल्कि एकदम रियल है. इस चौकाने वाले वीडियो में दुबई में जमीन से 4000 फुट ऊपर आकाश में हुए हैरतअंगेज स्टंट को दिखाया गया है.

दुबई स्काइलाइन से 4,000 फुट ऊपर उड़ रहे दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट Emirates A380 के साथ दो शख्स जेटपैक लगाकर उसी एयरक्राफ्ट की गति से उड़ रहे हैं.

देखें वीडियो


एयरक्राफ्ट के दोनों तरफ उड़ रहे इन दो शख्स का नाम रोजे और रफेट है जिन्हें जेटपैक लगाकर उड़ने में महारत हासिल हैं. इससे पहले भी इन दोनों ने अपना कमाल दिखाया है पर इस बार का स्टंट खास है क्योंकि इन दोनों ने दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट के साथ जमीन से 4,000 फुट ऊपर उड़ने का रिकॉर्ड बनाया है.

जेटमैन रोजे ने उड़ान भरने से पहले कहा कि हम आसमान में ईगल के साथ उड़ रहे मच्छर जैसे लगेंगे.

Advertisement
Advertisement