इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने टू स्टेप वेरिफिकेशन का अपडेट देना शुरू किया है. दरअसल यह सिक्योरिटी के लिहाज से काफी अहम है, क्योंकि इसके बाद व्हाट्सऐप को भेद पाना थोड़ा मुश्किल होगा. यह ऐसा ही टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन है जो जीमेल में भी दिया जाता है.
ये टॉप 5 कूल गैजेट्स हो सकते हैं बेस्ट वैलेंटाइन डे गिफ्ट
कंपनी इस फीचर को एक साथ तीनों प्लेटफॉर्म- iOS, Android और Windows के लिए जारी कर रही है. इसके लिए यूजर्स को छह डिजिट का पासकोड देना होगा जो इसे ऐक्टिवेट करते समय आपको दिया जाएगा.
जो लोग ज्यादा सिक्योरिटी चाहते हैं उनके लिए यह फीचर बेहतरीन साबित होगा. इसके बाद क्रिमिनल्स आपके स्मार्टफोन का क्लोन भी बना लें तो वो आपका व्हाट्सऐप नहीं यूज कर सकते हैं.
ऐसे करें ऐक्टिवेट
इसके लिए आपको व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट पर क्लिक करना है. यहां आपको टू स्टे वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करके आप इसे ऐक्टिवेट कर सकते हैं.
मार्च में आ सकती Maruti Suzuki की Baleno RS
इस फीचर को ऐक्टिवेट करते वक्त आपको ईमेल आईडी डालनी होगी. इस इमेल पर एक लिंक भेजा जाएगा जिसके जरिए आप पासकोड भूलने की स्थिति में टु स्टेप वेरिफिकेशन डिसेबल कर सकते हैं. खास बात यह है कि कंपनी ईमेल आईडी वेरिफाई नहीं करेगी यानी आपने जिस ईमेल आईडी को दर्ज किया है लिंक उसी पर जाएगा इसलिए कंपनी ने सही ईमेल दर्ज करने को कहा है.
Toyota ने लॉन्च किया Etios Liva, 5.94 लाख रुपये से शुरु
इस फीचर को ऐक्टिवेट करने से पहले ये जान लें
अगर आपने टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल किया है तो 7 दिन के अंदर अपना पासकोड यूज करते हुए अपने नंबर से व्हाट्सऐप को री वेरिफाई कर सकते हैं. अगर आप पासकोड भूल गए हैं और आपने टू स्टेप वेरिफिकेशन के समय ईमेल आईडी भी नहीं दी है तो 7 दिनों के अंदर इसे फिर से वेरिफाई नहीं करा सकते. 7 दिन के बाद आपका नंबर व्हाट्सऐप को बिना पासकोड के फिर से वेरिफाई कराने के योग्य होगा, लेकिन इस दौरान व्हाट्सऐप के पेंडिंग मैसेज डिलीट हो जाएंगे. अगर 30 दिन के बाद व्हाट्सऐप वेरिफाई किया और आपके पास पासकोड भी नहीं है तो आपका व्हाट्सऐप डिलीट हो जाएगा और नया बनाने के लिए फिर से वेरिफाई करना होगा.