scorecardresearch
 

Uber के को-फाउंडर ने छोड़ी कंपनी, अब क्लाउड किचन पर करेंगे फोकस

Uber के को-फाउंडर ट्रैविस कलानिक ने कंपनी से विदाई की घोषणा कर दी है. करीब एक दशक पहले कलानिक ने इस कंपनी की स्थापना की थी और साल 2017 तक कंपनी के सीईओ के पद पर रहे थे.

Advertisement
X
Travis Kalanick / Twitter
Travis Kalanick / Twitter

Advertisement

  • ट्रैविस कलानिक उबर से दे रहे हैं इस्तीफा
  • करीब एक दशक पहले की थी कंपनी की स्थापना

Uber के को-फाउंडर ट्रैविस कलानिक ने कंपनी से विदाई की घोषणा कर दी है. कलानिक उबर से इस्तीफा दे रहे हैं. करीब एक दशक पहले कलानिक ने इस कंपनी की स्थापना की थी और साल 2017 तक कंपनी के सीईओ के पद पर रहे थे. कलानिक ने नवंबर से अब तक उबर में 2.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा की वैल्यू का स्टॉक बेचा है, जो कथित तौर पर उनकी हिस्सेदारी का 90 प्रतिशत से ज्यादा है. अब कलानिक अपने नए प्रोजेक्ट क्लाउड किचन पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

Uber द्वारा जारी एक आधिकारिक स्टेटमेंट के मुताबिक, कलानिक 31 दिसंबर को बोर्ड से इस्तीफा देंगे. कलानिक ने अपनी विदाई की घोषणा करते हुए एक स्टेटमेंट में कहा कि उबर पिछले 10 सालों से मेरे जीवन का हिस्सा रहा है. अब चूंकि दशक का अंत भी हो रहा है और कंपनी पब्लिक भी हो चुकी है, मुझे लगता है कि मेरे लिए ये सही समय है कि मैं मौजूदा व्यापार और परोपकारी कामों में ध्यान केंद्रित करूं.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि उबर ने जो कुछ भी हासिल किया है उस पर मुझे गर्व है और मैं इसके सुखद भविष्य की भी कामना करता हूं. कलानिक ने कहा कि मैं उबर मिशन को आगे बढ़ाने के लिए बोर्ड, दारा और पूरी उबर टीम को धन्यवाद देता हूं. इस पर उबर के वर्तमान सीईओ दारा दारा खोसरोशाही ने कलानिक को नेतृत्व के लिए धन्यवाद व्यक्त किया.

Uber की स्थापना साल 2009 में मार्च के महीने में की गई थी और दिसंबर 2010 में कलानिक सीईओ बने थे. इस पद पर रहते हुए कलानिक ने 2017 तक अपनी सेवा दी थी. इसके बाद उन्होंने इन्वेस्टर्स द्वारा प्रेशर किए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. कलानिक और कई अन्य उबर कर्मचारियों पर यौन उत्पीड़न और लिंग भेदभाव का आरोप भी लगा था. इसके बाद आंतरिक जांच की शुरुआत हुई थी. कंपनी ने दारा खोसरोशाही को साल 2017 में अगस्त के महीने में सीईओ नियुक्त किया था.

क्लाउड किचन पर करेंगे फोकस:

कलानिक ने हाल ही में अपने खुद के फंड के साथ नए निवेश शुरू किए हैं. उन्होंने सिटी स्टोरेज सिस्टम्स नामक एक रियल स्टेट स्टार्टअप में निवेश किया है और कलानिक कंपनी के सीईओ बन गए हैं. सिटी स्टोरेज सिस्टम्स CloudKitchens नामक एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जो रिटेल स्पेस को शेफ्स के लिए लीज पर दिए जाने वाले किचन में बदल देता है. ये उन शेफ्स के लिए है जो जो फूड-डिलीवरी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement