scorecardresearch
 

हैकर्स ने चुराए 5.7 करोड़ UBER यूजर्स और ड्राइवरों के पर्सनल डिटेल्स

ऐप पर टैक्सी बुकिंग की सेवा देने वाली कंपनी उबर ने मंगलवार को जानकारी दी कि 2016 में हैकरों ने उसके प्लेटफॉर्म से जुड़े 5.7 करोड़ यूजर्स और ड्राइवरों का निजी डाटा चुराया था. एक वर्ष से छुपी इस बात के लिए उबर ने हैकरों से डेटा मिटाने के लिए एक लाख डॉलर का भुगतान किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

ऐप पर टैक्सी बुकिंग की सेवा देने वाली कंपनी उबर ने मंगलवार को जानकारी दी कि 2016 में हैकरों ने उसके प्लेटफॉर्म से जुड़े 5.7 करोड़ यूजर्स और ड्राइवरों का निजी डाटा चुराया था. एक वर्ष से छुपी इस बात के लिए उबर ने हैकरों से डेटा मिटाने के लिए एक लाख डॉलर का भुगतान किया है.  

एएफपी के हवाले से भाषा (पीटीआई) में प्रकाशित खबर के मुताबिक, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दारा खोसरोवशही ने एक बयान में कहा, ऐसा कुछ भी नहीं होना चाहिए था और मैं इसके लिए कोई बहाने नहीं बनाउंगा. खोसरोवशही के अनुसार उबर ने सूचना सुरक्षा दल के दो सदस्य को कल ही तत्काल प्रभाव से कंपनी से निकाल दिया है.

इन दोनों ने समय पर यूजर्स को जानकारी नहीं दी कि उनका डेटा चुराया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें हाल ही में केवल इतना पता चला है कि किसी बाहरी व्यक्ति ने कंपनी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले क्लाउड सर्वर की सुरक्षा में सेंध लगाकर बड़ी मात्रा में डेटा डाउनलोड कर लिया.

Advertisement

उबर के मुताबिक चुराई गई सूचना में यूजर्स के नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और करीब 6,00,000 ड्राइवरों के नाम और उनके लाइसेंस नंबर चोरी किए गए हैं. इससे जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हैकरों से डाटा नष्ट कराने के लिए उबर ने एक लाख डॉलर (6478500.77 रुपये) का भुगतान किया है. इस संबंध में यूजर्स और ड्राइवरों को जानकारी नहीं दी गई कि उनका डेटा जोखिम में है.

Advertisement
Advertisement