सॉफ्टवेयर और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी यूसी वेब ने एंड्रॉएड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नया यूसी ब्राउजर 9.5 बाजार में पेश किया है. कंपनी का दावा है कि यूसी ब्राउजर 9.5 फिलहाल बाजार में मौजूद किसी भी मोबाइल ब्राउजर से ज्यादा तेज है और किसी भी डाटा को ज्यादा तेजी से डाउनलोड कर सकता है.
वेब एप्लीकेशन सेंटर, यूसी होम स्क्रीन विजेट और इमेज व्यूअर फीचर जैसी फीचर्स इसमें दी गई हैं. इसमें कई भाषाओं और फॉन्ट्स के लिए सपोर्ट जोड़े गए हैं.
कंपनी का दावा है कि यूसी ब्राउजर 9.5 पहले आए वर्जन की तुलना में 3G और वाई-फाई पर 15 फीसदी ज्यादा तेज है और स्मूद ब्राउजिंग एक्सपीरियंस 2G परफॉर्मेंस को भी सुधारा गया है.
यूसी ब्राउजर 9.5 के वेब एप्लीकेशन सेंटर से आप HTML5 और दूसरे एप्प आसानी से इंस्टॉल कर चला सकते हैं. कंपनी के मुताबिक इमेज व्यूअर स्क्रॉलिंग इमेज की तरह है जहां आपको वेबपेज की सभी तस्वीरों दिखाई देंगी. इसमें तमिल, तेलुगू और मलयालम जैसे नई भाषाएं भी जोड़ी गई हैं.
यूसी ब्राउजर में हिंदी सपोर्ट नवंबर में ही जोड़ा गया था. यूसी ब्राउजर 9.4 में तेज ब्राउजिंग के लिए ऑटोपेजर फीचर और स्पीड मोड 2 भी जोड़ा गया था.