scorecardresearch
 

सरकार की तैयारी: कैंसिल हो सकेगा आधार, बायोमेट्रिक डीटेल होगी डिलीट: रिपोर्ट

आधार डेटा लीक, सिक्योरिटी से लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक लागातार आधार को लेकर बहस होती रही है. रिपोर्ट के मुताबिक आधार ऐक्ट को संशोधन करके इसमें कुछ बदलाव करने की तैयारी चल रही है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

आधार को लेकर देश में लंबे समय से काफी बहस हो चुकी है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आया है. फैसले के मुताबिक आधार हर तरह की सेवाओं के लिए अनिवार्य नहीं है और कुछ शर्तों के साथ इसे वैध बताया गया. इसे सिक्योर भी बताया गया. लेकिन अब एक ऐसी खबर आ रही है जो आधार की डिबेट में शायद नया मोड़ लेकर आए.

The Hindu की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार आधार ऐक्ट के संशोधन के आखिरी चरण में है. इस प्रोपोजल के मुताबिक अगर कोई सिटिजन चाहे तो अपना आधार कैंसिल करा सकता है. इसमें उसका आधार नंबर, बायोमेट्रिक्स और डेटा शामिल है.

रिपोर्ट के मुताबिक आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने आधार ऐक्ट में ‘ऑप्ट आउट’ क्लॉज जोड़ने का प्रस्ताव रखा है. इसके तहत लोग आधार के सर्वर से अपनी बायोमेट्रिक डीटेल्स हटवा सकते हैं. The Hindu ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस संशोधन की तैयारी कर ली है.

Advertisement
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह प्रस्ताव कानून मंत्रालय के पास पुनरीक्षण के लिए भेजा गया है. The Hindu में छपे एक बयान के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा है, ‘मंत्रालय ने सुझाव दिया है कि आधार वापस लेने यानी कैंसिल कराने का ऑप्शन सभी को मिलना चाहिए और इसे सिर्फ कुछ लोगों के लिए लिमिटेड नहीं होना चाहिए.’

सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने अनिवार्यता को लेकर अपना फैसला सुनाया. सर्वोच्च न्यायालय ने कुछ शर्तों के साथ आधार को वैध ठहराया. इसके साथ ही उसने आधार को अलग-अलग सेवाओं से लिंक करने की खातिर भी कई फैसले दिए. इसमें मोबाइल नंबर और बैंक खाता लिंक करने के अलावा पैन कार्ड और स्कूल में आधार की अनिवार्यता को लेकर भी टिप्पणी की है और फैसला सुनाया है.

Advertisement
Advertisement