scorecardresearch
 

नए आईपैड प्रो में होगा A9 CPU, फोर्स टच और NFC

एप्पल कंपनी के नए 'आईपैड प्रो' के फीचर्स लीक होने का दावा किया जा रहा है. इस फुल साइज आईपैड में नेक्स्ट जेनरेशन A9 सीपीयू हो सकता है. वेबसाइट 'gsmarena.com' ने एप्पल के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.

Advertisement
X
iPad Pro
iPad Pro

एप्पल कंपनी के नए 'आईपैड प्रो' के फीचर्स लीक होने का दावा किया जा रहा है. इस फुल साइज आईपैड में नेक्स्ट जेनरेशन A9 सीपीयू हो सकता है. वेबसाइट 'gsmarena.com' ने एप्पल के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.

Advertisement

खबर के मुताबिक, 12.9 इंच के इस नए आईपैड प्रो में नीयर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC), फोर्स टच और यूएसबी-सी कनेक्टर भी होगा. इसमें एप्पल की ए9 चिप की मौजूदगी शायद ही किसी के लिए हैरानी की वजह बने. जाहिर है कि यह प्रोसेसर एप्पल के पिछले आईफोन6 वाले प्रोसेसर से ज्यादा ताकतवर होगा.

NFC फीचर की मदद से नए 'आईपैड प्रो' पर 'एप्पल पे ट्रांजेक्शन' भी संभव हो सकता है. साथ ही ऐसी संभावना भी है कि इसे प्रेशर-सेंसिटिव ब्लूटूथ स्टाइलस से कनेक्ट किया जा सके. इसमें यूएसबी-सी पोर्ट ही नहीं होगा. इसके अलावा लाइटनिंग कनेक्टर पोर्ट भी होगा.

Advertisement
Advertisement