पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने एक नए बीटा वर्जन का अपडेट जारी करना शुरू किया है. इसमें यूजर्स को एक नया फीचर मिलेगा जिसके जरिए यूजर्स पब्लिक ग्रुप इन्वाइट लिंक बना सकते हैं.
इस फीचर से सबसे ज्यादा फायदा उन यूजर्स को मिलेगा जो पब्लिक ग्रुप चलाते हैं. फिलहाल व्हाट्सऐप पर लोग पब्लिक ग्रुप के जरिए अपने ब्रांड का प्रचार करते हैं.
नए वर्जन में पब्लिक ग्रुप के एडमिनिस्ट्रेटर्स को खास फायदा मिलेगा.
और नए इन्वाइट लिंक के जरिए ऐसे बनेंगे पब्लिक ग्रुप
लिंक के अलावा QR Code और NFC टैग्स का भी ऑप्शन है. QR Code को सेऴ कर सकते हैं या इसका प्रिटं लेकर किसी को दे सकते हैं. अगर चाहें तो अपने बिजनेस कार्ड पर इसे लगा सकते हैं जिससे कोई भी स्कैन करके आपके पब्लिक ग्रुप में जुड़ सकता है.