scorecardresearch
 

इस देश में लगा वीडियो गेम्स पर प्रतिबंध

उजबेकिस्तान ने 'मूल्यों के साथ छेड़छाड़ करने वाला' और 'स्थिरता के लिए खतरा' बताकर बड़ी संख्या में कंप्यूटर वीडियो गेम्स पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
X
उजबेकिस्तान ने वीडियो गेम्स पर लगाया प्रतिबंध
उजबेकिस्तान ने वीडियो गेम्स पर लगाया प्रतिबंध

Advertisement

उजबेकिस्तान ने 'मूल्यों के साथ छेड़छाड़ करने वाला' और 'स्थिरता के लिए खतरा' बताकर बड़ी संख्या में कंप्यूटर वीडियो गेम्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. मीडिया में मंगलवार को आई रिपोर्ट से यह जानकारी मिली.

बीबीसी के अनुसार, बैन किए गए 34 वीडियो गेम्स में गोलियां चलाते हुए दुश्मनों को मारने वाले वीडियो गेम्स से लेकर डरावने या यौन उत्तेजक वीडियो गेम्स शामिल हैं, हालांकि इन वीडियो गेम्स को सरकारी आयोग से मंजूरी मिली हुई है.

प्रतिबंधित वीडियो गेम्स में पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रिय 'ग्रैंड थेफ्ट ऑटो : सैन आंद्रियास' (GTA), 'कॉल ऑफ ड्यूटी : ब्लैक ऑप्स', 'साइलेंट हिल', 'रेजिडेंट इविल', 'मोर्टार कॉम्बैट' और 'डूम' शामिल हैं.प्रतिबंध के तहत उजबेकिस्तान में अब इन वीडियो गेम्स को आयात करना और उन्हें वितरित करना अवैध हो गया है.

उजबेकिस्तान के अधिकारियों के मुताबिक, 'इन वीडियो गेम्स के इस्तेमाल से हिंसा, अश्लीलता, सुरक्षा को खतरा और सामाजिक-राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ावा मिल सकता है.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'इस तरह की चिंताएं भी थीं कि ये वीडियो गेम्स नागरिक शांति और अंतर-जातीय एवं अंतर-धार्मिक सौहार्द को अस्थिर कर सकते हैं.'

Advertisement
Advertisement