scorecardresearch
 

स्वाइप राइट करने से पहले वीडियो देखें, आ सकता है Tinder में वीडियो फीचर

अगर आप Tinder उपयोग करते हैं या कभी किया है तो आपको बता दें कि Tinder में अब नया वीडियो फीचर आने की संभावना है जिससे आप सामने वाले की वीडियो देख पाएंगे.

Advertisement
X
 आ सकता है Tinder में वीडियो फीचर
आ सकता है Tinder में वीडियो फीचर

Advertisement

हो सकता है कि आने वाले दिनों में आप Tinder में राइट स्वाइप करने से पहले सामने वाले का वीडियो भी देख पाएं. ऑनलाइन डेटिंग ऐप Tinder ने वीडियो मैसेजिंग ऐप Wheel का अधिग्रहण कर लिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक Tinder अपने ऐप में वीडियो फीचर जोड़ने की तैयारी कर रहा है. पर इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है. बिजनेस इनसाइडर की खबर के मुताबिक Wheel के को-फाउंडर और उनकी टीम Tinder ज्वॉइन करने वाली है जहां दोनों कंपनियां मिल कर काम करेंगी.

तैयार हो जाइए, नए अवतार में फिर आ रहा है Pokemon Go

Wheel के कुछ फीचर्स snapchat से मिलते जुलते हैं हो सकता है वैसे ही फीचर्स का इस्तेमाल टींडर में किया जाए. Tinder अपने ऐप में काफी दिनों से कुछ नए टैब लाने की तैयारी कर रहा है. पिछली गर्मी में ऐप ने Tinder Social को पेश किया था. जिसमें एक ग्रुप के लोग दूसरे ग्रुप से जुड़ कर बाहर जाने के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. हो सकता है यहीं पर Wheel का वीडियो फीचर काम आ जाए ताकि लोग अपने आउटिंग की वीडियो शेयर कर सकें.

Advertisement

सच हुआ सपना, अब आप खरीद सकेंगे उड़ने वाली कार

संभावना ये भी है कि Wheel की मदद से Tinder को और सुरक्षित बनाया जाए. क्योंकि अगर यूजर्स वीडियो अपलोड करने लगे तो फेक प्रोफाइल्स को खत्म करने में काफी मदद मिल सकती है. जो भी इस फीचर से यूजर्स को काफी मजा आने वाला है.

Advertisement
Advertisement