scorecardresearch
 

Videocon ने लॉन्च किया Windows 10 बेस्ड टीवी, कंप्यूटर की तरह कर सकते हैं यूज

वीडियोकॉन ने माइक्रोसाॅफ्ट के साथ मिलकर Windows 10 बेस्ड एलईडी टीवी लॉन्च किया है जिसे कंपनी इस तरह का दुनिया का पहला टीवी होने का दावा कर रही है. इस टीवी के बेस मॉडल कीमत 39,990 रपये से शुरू होगी जबकि इसके 40 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत 52,990 रुपये होगी.

Advertisement
X
कंपनी ने इसे One Touch PC, One Touch TV नाम दिया है.
कंपनी ने इसे One Touch PC, One Touch TV नाम दिया है.

वीडियोकॉन ने माइक्रोसाॅफ्ट के साथ मिलकर Windows 10 बेस्ड एलईडी टीवी लॉन्च किया है जिसे कंपनी इस तरह का दुनिया का पहला टीवी होने का दावा कर रही है. इस टीवी के बेस मॉडल कीमत 39,990 रपये से शुरू होगी जबकि इसके 40 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत 52,990 रुपये होगी.

इस टीवी की खासियत यह है कि इसे पर्सनल कंप्यूटर की तरह भी यूज किया जा सकता है. कंपनी इस टीवी को अगले महीने तक बाजार में उपलब्ध कराएगी.

यह भी पढ़ें: इन नए फीचर्स से और बेहतरीन हुआ फेसबुक

इस फुल एचडी डिस्प्ले वाली टीवी में 2GB DDR3 रैम, इन्बिल्ट वाईफाई, HDMI पोर्ट और 16GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इसमें प्री लोडेड Ms Office, विंडोज स्टोर के साथ ऑल कास्ट एप भी दिया गया है जिसके जरिए आप इस टीवी में एंड्रॉयड से फोटो और वीडियो भेज सकते हैं.

वीडियोकाॅन के टेक्नोलॉजी प्रमुख अक्षय धूत ने कहा, ‘इस बदलते वक्त की जरुरतों को देखते हुए हमने सोचा कि क्यों न हम अपने अपने ग्राहकों की सुविधा के मुताबिक टेक्नोलॉजी तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करें. इसलिए हमने विश्व का पहला हाइब्रिड टीवी डिजाइन किया है जिसे कंप्यूटर की तरह भी यूज किया जा सकता है'.

फिलहाल कंपनी ने बाजार में सिर्फ 32 इंच और 40 इंच का टीवी पेश किया है, कंपनी के मुताबिक यूजर्स के रिएक्शन के आधार आगे वो 55, 65 और 24 इंच की टीवी भी पेश करेगी.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement