वीडियोटेक्स इंटरनेशनल ने नई स्मार्ट टीवी रेंज लॉन्च की है. कंपनी ने स्मार्ट एलईडी टीवी के तीन नए मॉडल लॉन्च किए हैं. इनमें 32 इंच (SO32AS), 40 इंच (SO5AS) और 48 इंच (SO50AS) शामिल हैं. कीमत 12,990 रुपये शुरू है और टॉप मॉडल की कीमत 25,990 रुपये है. कंपनी इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमेजॉन और पेटीएम पर बेचेगी.
इन तीनों स्मार्ट टीवी में HRDP टेक्नॉलॉजी दी गी है. इसमें प्योर प्रिज्म पैनल है और कंपनी का दावा है कि इससे ऐम्बिएंट लाइट रिफ्लेक्शन को खत्म किया जा सकेगा जिससे टीवी पर बेहतर ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट दिखेंगे.इस स्मार्ट टीवी को M Cast के जरिए सभी स्मार्ट डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकेगा. हालांकि इसके लिए डिवाइस में एंड्रॉयड होना जरूरी है. आईफोन यूजर्स एयर प्ले के जरिए टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं.
इस स्मार्ट टीवी में मल्टी स्क्रीन इंटरऐक्शन ऐप EShare का सपोर्ट दिया गया है. इसके तहत स्मार्टफोन और लैपटॉप के कॉन्टेंट को टीवी पर देख सकेंगे. खास बात ये है कि कंपनी ने कहा है मोबाइल को इस टीवी का कीबोर्ड के तौर पर यूज कर सकेंगे और ई शेयर ऐप को रिमोट कंट्रोल बना सकेंगे.
इन स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इनमें डुअल कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है. टीवी के साथ दिए गए रिमोट कंट्रोलर में माउस फंक्शन दिया गया है जिससे आप नेविगेशन कर सकते हैं. यहां ऐरो कीज है जिसे यूज किया जाएगा.
कंपनी के मुताबिक इसमें 10W के दो स्पीकर्स दिए गए हैं जो सराउंड साउंड के लिए हैं और पावर ऑडियो कंट्रोल दिया गया है.