साल 2022 खत्म होने वाला है. ऐसे में कई जगहों पर सेल चल रही है. Vivo India ने भी अपने स्मार्टफोन्स के लिए year-end ऑफर्स की घोषणा कर दी है. कंपनी कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और डील्स दे रही है. कंपनी ने बताया है कि इन डील्स का फायदा 31 दिसंबर तक उठाया जा सकता है.
Vivo के ईयर-एंड ऑफर में Vivo V25 सीरीज, Vivo Y75 और Vivo Y35 को ऑफर के साथ बेचा जाएगा. Vivo V25 सीरीज के बैक पर कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. इससे जब आप इसे ब्राइट सनलाइट में ले जाएंगे तो इसका कलर चेंज हो जाएगा. जबकि Vivo Y75 और Vivo Y35 मिड रेंज स्मार्टफोन हैं.
Vivo V25 Pro पर मिलने वाले ऑफर्स
Vivo V25 Pro को भारत में 35,999 रुपये शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. इसमें 8GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज मॉडल दिया गया है. इसके दूसरे वर्जन में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 37,999 रुपये रखी गई है.
सेल में कंपनी इस पर 2500 रुपये का कैशबैक , SBI, One Card, Kotak, Yes Bank और दूसरे लीडिंग बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ दे रही है. कैशबैक का फायदा फुल पेमेंट या EMI ट्रांजैक्शन पर लिया जा सकता है. इससे फोन की कीमत 33,499 रुपये और 35,499 रुपये हो जाती है.
Vivo V25 को 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया. इसमें 8GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है. इसके दूसरे वैरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. कंपनी ICICI, SBI और दूसरे बैंक कार्ड पर 2000 रुपये का कैशबैक दे रही है.
Vivo Y35 और Y75 पर ऑफर्स
Vivo Y75 को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था. इसकी कीमत 20,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए है, कंपनी ICICI बैंक और SBI के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ 1500 रुपये का कैशबैक भी दे रही है. Vivo Y35 पर भी कंपनी 1500 रुपये का कैशबैक दे रही है.