देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन जल्द ही कई शहरों में फ्री वाई फाई की सुविधा मुहैया कराएगी.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक कंपनी ने उन जगहों पर वाई फाई की टेस्टिंग शुरू कर दी है. यह खास तौर पर उन जगहों में किया जा रहा है जहां इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा होता है. इसके अलावा इसकी स्पीड भी बहुत ज्यादा होगी.
इन इलाकों में वोडाफोन के ग्राहकों को इंटरनेट की निर्बाध सेवा मिलेगी. उन्हें इसके लिए किसी तरह का यूजर नेम या पासवर्ड नहीं देना होगा. कंपनी ने मुंबई जैसे बड़े शहरों में इस पर काम शुरू कर दिया है. इसके लिए उन्होंने इसे प्रोजेक्ट स्प्रिंग का नाम दिया है.
अखबार ने वोडाफोन इंडिया के डायरेक्टर टेक्नोलॉजी विशांत अरोड़ा के हवाले से बताया कि हम ऐसी टेक्नोलॉजी की व्यवस्था कर रहे हैं जिससे इंटरनेट की निर्बाध सेवा मिल सके. उन्होंने बताया कि अभी लोगों को वाईफाई सेवा लेने के पहले यूजर नेम और पासवर्ड डालना होता है लेकिन अब यह व्यवस्था खत्म हो जाएगी. आपको सिर्फ एक बार रजिस्टर्ड कराना होगा.
इन वाई फाई ठिकानों की खास बात यह होगी कि यहां इंटरनेट की स्पीड बहुत ज्यादा होगी. अभी कंपनी इसके आर्थिक पहलू को भी देख रही है.