टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने मार्च 2016 तक मुंबई, दिल्ली, बंगलुरू और कोलकाता में अपनी 4G सर्विस लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी ने तिरुवनंतपुरम में सोमवार को 4G सेवा लाॅन्च कर दी. कंपनी के सोमवार को जारी किए एक बयान में कहा गया है,'वोडाफोन 4G सेवा का विस्तार करने की प्रक्रिया तेज करेगी और मार्च 2016 से पहले प्रमुख महानगरों -मुंबई, दिल्ली, बंगलुरू और कोलकाता में इसे लॉन्च करेगी.
कंपनी के मुताबिक इन महानगरों में 4G सर्विस का परीक्षण शुरू हो गया है और इसके लिए कंपनी ने प्रमुख वैश्विक प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनियों से साझेदारी की है. कंपनी को उम्मीद है कि उसे दूसरे देशों में 4G सर्विस देने के अनुभव का लाभ भारत में भी मिलेगा.
इससे पहले भारती ने 6 अगस्त को घोषणा की कि वह आने वाले सप्ताहों में 300 शहरों में अपनी 46 सेवा शुरू करेगी. वोडाफोन 18 देशों में 4जी सेवा शुरू कर चुकी है. भारत में कंपनी के 1,31,000 से अधिक टावर हैं.
इनपुट: IANS