scorecardresearch
 

..तो फिर हिंदी के मामले में बस स्टैंड के अश्लील साहित्य और गूगल ऐप स्टोर में क्या फर्क है.

क्या आपने एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर से कभी हिंदी ऐप डाउनलोड किया है? नहीं किया तो अब वक्त आ गया है जब आप प्ले स्टोर पर हिंदी के ऐप्स की स्थिति भी जान लें.

Advertisement
X
गूगल प्ले स्टोर पर हिंदी ऐप्स
गूगल प्ले स्टोर पर हिंदी ऐप्स

Advertisement

हिंदुस्तान, हिंदी दिवस और हमारी मातृभाषा 'हिंदी'. एंड्रॉयड का गूगल प्ले स्टोर जहां से लोग हर दिन लाखों ऐप डाउनलोड करते हैं. यहां आप हिंदी लिखेंगे तो आपके सामने जो रिजल्ट आएगा वो चौंकाने वाला होगा. सबसे पहला रिजल्ट सेक्स स्टोरीज का आएगा. दूसरा हिंदी शायरी है और तीसरा हिंदी सेक्स है. इसके बाद चौथा हिंदी स्टेटस और पांचवां हिंदी समाचार है.

इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसा क्यों है. ऐसा इसलिए नहीं है कि गूगल प्ले स्टोर को हिंदी से कोई दुश्मनी है या हिदी में अच्छे कंटेंट उपलब्ध नहीं हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि लोग इसी तरह के कीवर्ड के जरिए ज्यादा से ज्यादा सर्च करते हैं. इस आधार पर गूगल सर्च का प्रेडिक्शन बनता है. इस सर्च प्रेडिक्शन पर आप क्लिक करेंगे तो आपको अश्लील ऐप्स की कभी न खत्म होने वाली लिस्ट मिलेगी.

Advertisement

इसके अलावा गूगल ऐप स्टोर पर कई अश्लील किताबें भी मिलेंगी जिन्हें पढ़ने के लिए पैसे देने होते हैं.

अगर सिर्फ हिंदी लिखकर ऐप स्टोर पर सर्च करेंगे तो पहले कुछ ऐप आपको काम के दिखेंगे जिन्हें आप यूज कर सकते हैं. इनमें डिक्शनरी, गूगल कीबोर्ड और धार्मिक किताबें हैं. लेकिन इसके बाद शुरू होता है नॉन वेज जोक्स और अश्लील ऐप्स का सिलसिला. इसमें हिंदी जादू टोना के उपाय, वशीकरण विद्या, गुप्त रोग का इलाज और महिला शरीर के रहस्य जैसे ऐप मिलेंगे. खास बात यह है कि ये डाउनलोड भी किए जाते हैं.

हालांकि गूगल प्ले स्टोर पर काम के हिंदी ऐप्स भी हैं, लेकिन इस तरह के ऐप्स के मुकाबले बेहतर ऐप्स कम ही मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement