scorecardresearch
 

आ गया ऐसा बेड जो आपको भूकंप के झटकों से बचाएगा

वैंग वेक्सी ने एक ऐसा बेड डिजाइन किया है जो भूकंप आने पर सोए हुए शख्स अपने अंदर लेकर लॉक हो जाएगा.

Advertisement
X
भूकंपरोधी बेड
भूकंपरोधी बेड

Advertisement

अमेरिका के वेस्ट कोस्ट इलाके में रहने वाले वाले लोगों को आए दिन भूकंप के झटकों का सामना करना पड़ता है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगले दो साल के भीतर कैलिफोर्निया में भूकंप आने की 99 फीसदी उम्मीद है.

वैंग वेंक्सी नाम के एक शख्स ने 2010 में भूकंपरोधी बेड के लिए पेटेंट कराया था जिसे सुरक्षित बनाने के लिए वह लगातार काम कर रहे हैं. इस भूकंपरोधी बेड में उन्होंने इमरजेंसी में काम आने वाली सभी चीजें जैसे खाने का सामान, पानी और फर्स्ट ऐड जैसी चीजें रखी हैं.

इस बेड को ऐसे डिजाइन किया गया है कि भूकंप आते ही यह खुल जाएगा और इस पर सोता हुआ शख्स इसके अंदर चला जाएगा. इसका सिस्टम इसे ऊपर से लॉक कर देगा औा मकान गिरने की स्थिति में भी यह बेड नहीं टूटेगा.

Advertisement

इस बेड के जरिए रेस्क्यू आने तक लोग सुरक्षित रह सकते हैं. हालांकि अभी यह अपने शुरुआती दौर में है और इसे कॉन्सेप्ट की तरह पेश किया गया है. लोगों को ज्यादा देर तक सुरक्षि‍त रखने के लिए अभी इसकी तकनीक और डिजाइन में सुधार किया जा रहा है.

अगर यह कॉन्सेप्ट सफल होता है तो भूकंप वाले इलाके के लोगों के लिए मददगार साबित होगा.

Advertisement
Advertisement