scorecardresearch
 

'Free' में मिलेगा Nothing Phone (1), बस करना होगा ऐसा कमेंट, लिमिटेड समय के लिए है ऑफर

Nothing Phone (1) को आप 'Free' में ले सकते हैं. इसके लिए आज काफी बढ़िया मौका है. कंपनी के फाउंडर Carl Pei ने इसके लिए एक आसान शर्त रखी है. हालांकि, कई लोगों के ये मुश्किल टास्क भी हो सकता है. आपको केवल एक कमेंट करना है जिस पर कोई लाइक ना हो.

Advertisement
X
Nothing Phone (1) फ्री में हासिल करने के लिए करना होगा आसान काम
Nothing Phone (1) फ्री में हासिल करने के लिए करना होगा आसान काम

आपके पास अभी Nothing Phone (1) जीतने का अच्छा मौका है. यूके बेस्ड कंपनी Nothing के फाउंडर Carl Pei ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है कि इसके लिए यूजर को एक आसान कंपटीशन में हिस्सा लेना होगा. यूजर को केवल एक कमेंट करना है. हालांकि, इसके साथ एक शर्त भी है. 

Advertisement

ट्विटर यूजर को Carl Pei के पोस्ट के नीचे एक ट्वीट करना है और शर्त ये है कि इस ट्वीट पर कोई लाइक नहीं मिलने चाहिए. इसको ऐसे समझें अगर किसी ने आपके ट्वीट को लाइक नहीं किया तो आप इस कंपटीशन को जीत जाएंगे और इनाम में आपको Nothing Phone (1) मिलेगा. 

ज्यादा लाइक्स मिलने वाले कमेंट को भी मिलेगा फोन

दूसरे ट्वीट में उन्होंने ये भी बताया है कि जिस कमेंट को सबसे ज्यादा लाइक्स मिलेंगे उसको भी Nothing Phone (1) दिया जाएगा. Carl Pei के इस ट्वीट को अभी 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक्स कर चुके हैं. जबकि 41,000 से ज्यादा कमेंट्स इस ट्वीट पर आ चुके हैं. 

24 घंटे में होगा विनर का फैसला

आप भी कार्ल पी के इस ट्वीट पर जाकर कमेंट कर अपनी किस्मत अजमा सकते हैं. इसके लिए 24 घंटे की टाइम लिमिट भी फिक्स है. कार्ल पी ने ये ट्वीट 21 दिसंबर यानी आज 1.47 बजे किया है. ऐसे में आपके पास अब लगभग 10 घंटे और समय बचा है. 

Advertisement

कंपनी इसके जरिए दो स्मार्टफोन्स देना चाहती है. कंपनी के चीफ ने घोषणा की है कि विनर का फैसला 24 घंटे मे होगा. आपको बता दें कि ये कोई नई स्कीम नहीं है. ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करने के लिए ऐसे गिववे का आयोजन करती रहती है. 

Nothing ने Phone (1) लॉन्च करने के लगभग 6 महीने बाद इसे जीतने का मौका दे रहा है. कंपनी का ये फोन यूनिक बैक डिजाइन के साथ आता है. इसके बैक पर इन-बिल्ट LED लाइट्स दिए गए हैं. ये दिखने में काफी अच्छे लगते हैं. इसकी कीमत 27,499 रुपये से शुरू होती है. 

Advertisement
Advertisement