कई बार ऐसा होता है कि आप अपने बॉस को बता नहीं पाते कि आप जॉब छोड़ रहे हैं. या फिर कई बार स्थिति इतनी खराब होती है कि आप चाहते हैं कि बिना बॉस का सामना किए ही आप नौकरी छोड़ दें. आपको डर लगता है कि जाते-जाते आप कहीं गुस्से में कुछ अपशब्द ना बोल जाएं. आपकी इसी उलझन को सुलझाने के लिए एक ऐसा मोबाइल एप्प आया है जो नौकरी छोड़ने में आपकी मदद करेगा.
Quit Your Job नाम का ये एप्प एक सटीक टेक्स्ट मैसेज करके आपके बॉस को इस बात की जानकारी देगा कि आप जॉब छोड़ रहे हैं. इससे आप बॉस का सामना करने से बच जाएंगे. इस एप्प में यूजर सबसे पहले जॉब छोड़ने की वजह का चुनाव करता है. चुनाव के बाद एप्प खुद-ब-खुद एक टेक्स्ट मैसेज क्रिएट करता है और इसे बॉस के पास भेज देता है.
खबर के मुताबिक इस एप्प में यूजर को तीन ऑप्शन्स दिए जाएंगे- 1. 'I'm sick of the corporate world (मैं कॉरपोरेट वर्ल्ड से पक गया हूं), I want to get rich (मैं अमीर होना चाहता हूं) और I found a new job (मुझे नई नौकरी मिल गई है).
एप्प निर्माताओं ने कहा, 'इस एप्प को बस एक बार आप जॉब छोड़ने की वजह और आपकी आगे की योजना बताएं, उसके बाद हमारा मैसेजिंग सिस्टम बाकी का सारा काम खुद कर लेगा.'