साइबर सुरक्षा अधिकारियों ने देश में ई-बैंकिंग करने वाले बैंक ग्राहकों से एक ऐसे ‘वॉर्म’ वायरस से सावधान रहने को कहा है कि जो कि हमला कर उनकी गोपनीय सूचनाएं और पासवर्ड चुरा लेता है. इस वायरस को क्राइडेक्स नाम दिया गया है और यह खतरनाक ट्रोजन का एक सदस्य है.
इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान इन 5 चीजों से रहें सावधान
कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया (सीईआरटी-इन) ने नवीनतम परामर्श में यह जानकारी दी है. इसके मुताबिक, ‘ऐसा पाया गया है कि क्राइडेक्स मालवेयर तेजी से फैल रहा है. क्राइडेक्स सूचनाओं को चुराने वाला ई-बैंकिंग ट्रोजन है जो कि अलग अलग रिमूवेबल ड्राइव के जरिए फैलता और ऑनलाइन बैंकिंग, सोशल मीडिया को निशाना बनाकर उपयोक्ताओं के नाम और पासवर्ड आदि चुरा लेता है.’
गौरतलब है कि सीईआरटी देश में हैकिंग फिशिंग आदि से निपटने की नोडल एजेंसी है.
इनपुट भाषा से