scorecardresearch
 

खराब पानी का खेती में इस्तेमाल करने वाले टॉप 5 देशों में भारत शामिल

भारत और चार अन्य देश दुनिया में सबसे ज्यादा फसलों की सिंचाई खराब पानी से करते हैं. इससे लाखों लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है. एक शोध में यह बात सामने आई है. अन्य चार देशों में चीन, पाकिस्तान, मैक्सिको और ईरान शामिल है.

Advertisement
X
भारत में होती खराब पानी से खेती
भारत में होती खराब पानी से खेती

Advertisement

भारत और चार अन्य देश दुनिया में सबसे ज्यादा फसलों की सिंचाई खराब पानी से करते हैं. इससे लाखों लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है. एक शोध में यह बात सामने आई है. अन्य चार देशों में चीन, पाकिस्तान, मैक्सिको और ईरान शामिल है.

शोध का प्रकाशन पत्रिका 'इनवायरमेंट रिसर्च' में प्रकाशित किया गया है. बिना ट्रीट किया हुए पानी से फसलों की सिंचाईं पहले की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा बढ़ी है.

यह शोध वैश्विक स्तर पर एक बड़े अनुमान के लिए उन्नत मॉडल की विधियों पर आधारित है, जिसमें किसान, शहरी अपशिष्ट जल का इस्तेमाल फसलों की सिंचाई में करते.

शोधकर्ताओं ने जियोग्राफिक इनफार्मेशन सिस्टम (GIS) के आंकड़ों का विश्लेषण किया है. शोध के अनुसार, किसान उन जगहों पर ज्यादा अपशिष्ट पानी का इस्तेमाल करते हैं, जहां यह अपशिष्ट जल पैदा होता है और जल प्रदूषण ज्यादा है.

Advertisement

इन परिस्थितियों में वहां साफ पानी की आपूर्ति कम है, ये अपशिष्ट पानी वहां खेतों की सिंचाई के लिए एक सुसंगत और विश्वसनीय जरिया है. इसमें ज्यादा कीमत वाली फसलें जैसे सब्जियां भी शामिल हैं, जिसमें मुख्य खाद्य पदार्थों की तुलना में ज्यादा पानी की जरूरत होती है.

जहां अपशिष्ट पानी उपलब्ध है वहां किसान अपशिष्ट जल में उच्च पोषक पदार्थो की मात्रा की वजह से इसको ज्यादा प्राथमिकता देते हैं, जिससे उर्वरकों की आवश्यकता कम होती है.

 

Advertisement
Advertisement