scorecardresearch
 

हैक कर ली गई है क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की वेबसाइट हैक कर ली गई है. इस मामले में एसोसिएशन ने लालबाजार सिटी पोलिस हेडक्वार्टर में शिकायत दर्ड कराई है. साइट को रिस्टोर करने का काम जारी है.

Advertisement
X
क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट हैक
क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट हैक

Advertisement

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की वेबसाइट हैक कर ली गई है. इस मामले में एसोसिएशन ने लालबाजार सिटी पोलिस हेडक्वार्टर में शिकायत दर्ड कराई है. www.cricketassociationofbengal.com वेबसाइट को क्लिक करने पर मैसेज आता है- 'तकनीकी कारणों से साइट कुछ समय के लिए डिएक्टिवेट हो गई है'.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेबसाइट को 9 जून को हैक किया गया था, हैक होने की जानकारी के बाद 10 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज की गई. तत्काल प्रभाव से साइट को रिस्टोर करने का काम जारी है और जल्द ही साइट वापस रिस्टोर कर ली जाएगी.

10 जून को लालबाजार के साइबर सेल में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. CAB के ज्वाइंट सेक्रेटरी अविशेक डालमिया का कहना है कि परेशानी से जल्द ही निजात पा ली जाएगी.

हैकिंग का ये कोई पहला मामला नहीं है. भारत भी अब उन देशों में शामिल हो गया है जहां आए दिन हैकिंग की घटनाएं रोज सामने आती हैं. कुछ समय पहले ही जिस रैंजमवेयर साइबर अटैक ने 150 देशों को अपने चपेट में ले लिया था. वही अटैक आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुमाला तिरुपति मंदिर तक पहुंच गया था. मंदिर प्रांगण में मौजूद कम्प्यूटर्स पर WannaCry रैंजमवेयर साइबर अटैक किया गया था.

Advertisement

साइबर अटैक की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं, ऐसे में जरुरी सुरक्षा उपाय किए जाने की सख्त जरुरत है.

Advertisement
Advertisement