गैजेट्स और टेक्नॉलोजी से जुड़ी इस हफ्ते की बड़ी खबरों के साथ हम आपके सामने एक बार फिर से हाजिर हैं. मार्क जकरबर्ग के अकाउंट हैक, व्हाट्सऐप के नए फीचर्स से लेकर नए स्मार्टफोन लॉन्च की तमाम जानकारियां आपको मिलेंगी.
5 मिनट चार्ज करके 5 घंटे तक चला सकेंगे स्मार्टफोन
जल्द ही आप अपना स्मार्टफोन सिर्फ 5 मिनट चार्ज करके 5 घंटे चला सकेंगे. क्वॉल्कॉम ने क्विक चार्ज 4 लाने का ऐलान किया है जो अगले साल मिड से स्मार्टफोन में दिया जाएगा. यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
1,000 रुपये में आ सकता है जियो का 4G हैंडेसट!
रिलायंस जियो जल्द ही 1,000 रुपये वाला 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें बड़ी स्क्रीन, एववेज कैमरा और वाईफाई जैसे फीचर्स होंगे. यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
व्हाट्सऐप में आया वीडियो कॉलिंग फीचर
व्हाट्सऐप ने अब सभी भारतीय यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग सर्विस की शुरुआत कर दी है. ऐप अपडेट करके स्लो इंटरनेट में भी आप कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग. यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आया Vivo V5
Vivo ने 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ Vivo 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें 4GBरैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें दिए गए स्प्लिट स्क्रीन के जरिए वीडियो देखते हुए फेसबुक यूज कर सकते हैं. यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आया OnePlus 3T
OnePlus ने नए प्रोसेसर और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ OnePlus 3 का अपग्रेडेड वैरिएंट OnePlus 3T लॉन्च किया है. इसमें 6GB रैम और 128GB मेमोरी के साथ 3,000mAh की बैटरी दी गई है. यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
Acer ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप
ऐसर ने भारत में दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप Swift 7 लॉन्च कर दिया है जो 1 सेंटिमीटर से भी पतला है. इसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी की एसएसडी दी गई है और इसकी कीमत 1 लाख रुपये है. यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
30 जून से इन स्मार्टफोन्स में बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप
30 जून 2017 से ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्लैकबेरी 10, एस 40 और सिंबियन एस 60 पर चलने वाले मोबाइल्स में व्हाट्सऐप का सपोर्ट नहीं मिलेगा. हालांकि Windows 7 मोबाइल और iOS 6 पर चलने वाले मोबाइल से अगले महीने से ही व्हाट्सऐप का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा. यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
क्वॉल्कॉम का अगला फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon
चिपसेट मेकर क्वॉल्कॉम ने अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन चिपसेट Snapdragon 835 का ऐलान कर दिया है. यह अगले साल से हाई एंड स्मार्टफोन में मिलेगा और इसकी स्पीड पिछले प्रोसेसर के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा होगी. यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
मार्क जकरबर्ग का अकाउंट हैक!
फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग का पिंट्रेस्ट अकाउंट एक बार फिर से कथित तौर पर हैक कर लिया गया. इसकी जिम्मेदारी Ourmine हैकर ग्रुप ने ली है जिन्होंने पहले भी जकरबर्ग और गूगल के बॉस सुंदर पिचाई का अकाउंट हैक किया है. यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
घर घर पहुंचेगा रिलायंस जियो का सिम
रिलायंस जियो ने अगले साल तक ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स बनाने के लिए अब लोगों के घर तक जियो का सिम पहुंचाना शुरू किया है. इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन सिम ऑर्डर करना होगा. यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर .