बीते साल, इंटरनेट पर एक नयी चीज़ आयी - वर्डल (WORDLE). एक पहेली है जिसका जवाब 5 अक्षर का अंग्रेज़ी का एक शब्द होता है. आपको यही शब्द पता लगाना होता है. इसके लिये आपको कुल 6 मौके मिलते हैं. पहले-पहले ये पहेली एक सादा सा पेज था जिसके सनसनी में तब्दील होने के बाद, न्यूयॉर्क टाइम्स ने ख़रीद लिया. आलम ये है कि रात 12 बजते ही ट्विटर की टाइमलाइन लोगों के वर्ल्डल के रिज़ल्ट से भर जाती है. लोग भक्तिभाव से हर रोज़, बिना नागा, इस पहेली को सॉल्व करते हैं और शेयर करते हैं.
यूके-US में धूम मचा रहा वर्डल
साल 2022 ख़त्म होने को है और दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने इस साल इंटरनेट यूज़र्स द्वारा सर्च की गयी चीजों की एक फ़ेहरिस्त जारी की. किस देश में क्या सर्च किया गया, उसके सर्च किये जाने की क्या तारीख़ और क्या पैटर्न था, ये सारी जानकारी गूगल ने उपलब्ध करवाई है. मालूम पड़ा कि यूनाइटेड स्टेट्स और यूनाइटेड किंगडम, दोनों ही जगहों पर गूगल पर जिस शब्द के ढूंढे जाने में सबसे ज़्यादा उछाल आया, वो है वर्डल (WORDLE). इसके पीछे ये भी एक बहुत बड़ी वजह हो सकती है कि रात 12 बजते ही, जब नयी पहेली आती है, लोग वर्डल सर्च करते हैं और पहेली के पेज पर जाते हैं. मज़े की बात ये है कि यूनाइटेड स्टेट्स में वर्डल की एक ग़लत स्पेलिंग भी सर्च की जाती है - WORLDLE. टॉप 5 सबसे ज़्यादा उछाल वाले शब्दों में ये ग़लत स्पेलिंग वाला शब्द 5वें नंबर पर है.
यूनाइटेड स्टेट्स के रिज़ल्ट्स में एक और बात देखने को मिलती है. यहां जिन 10 शब्दों की परिभाषा सबसे ज़्यादा सर्च की गयी, उसमें 8 शब्द 5 अक्षरों के हैं. वर्डल में भी 5 अक्षरों के शब्द ही पहेली का हल होते हैं. ऐसे में हमने ढूंढा तो मालूम पड़ा कि वो सभी 8 शब्द असल में बीते वर्ष आयी वर्डल पहेलियों के हल थे. ये 8 शब्द हैं - Rupee, Cacao, Homer, Canny, Foray, Trove, Saute, Tacit. ये सभी 8 शब्द किसी न किसी मौके पर 2022 में किसी वर्डल पहेली का हल थे. उन पहेलियों के बाद यूनाइटेड स्टेट्स में इन शब्दों के अर्थ सबसे ज़्यादा सर्च किये गए.
सबसे ज़्यादा तेज़ी से किस शब्द का अर्थ ढूंढा गया?
यूनाइटेड स्टेट्स में, जिस शब्द की परिभाषा सर्च करने में सबसे भारी उछाल आया, वो था - Rupee. असल में 3 मार्च को वर्डल की पहेली का हल यही शब्द था. बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूज़र्स ने निराशा जताते हुए कहा कि ये एक कठिन पहेली थी. इसके बाद बड़ी संख्या में इंटरनेट यूज़र्स ने Rupee का अर्थ सर्च किया जिससे ये भारी उछाल आया और ये शब्द टॉप पर पहुंच गया.
टॉप 10 में वो कौन से 2 शब्द हैं जो वर्डल से जुड़े नहीं थे?
यूनाइटेड स्टेट्स में बड़ी संख्या में सर्च किये जाने के मामले में टॉप 10 शब्दों में 8 तो वर्डल पहेली के हल थे. बचे 2 शब्द थे Oligarch और Recession. Oligarch दूसरे और Recession 5वें पायदान पर था. पहला शब्द 3 मार्च 2020 को सबसे ज़्यादा सर्च किया गया था. ये वो समय था जब अमरीकी के राजकोष विभाग ने अमरीका में ऐसे रूसी लोगों की संपत्तियां फ़्रीज़ करना शुरू कर दिया था जो बड़े पदों पर काबिज थे और रूस के राष्ट्रपति पुतिन को तब सपोर्ट कर रहे थे जब वो लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहे थे. ऐसे बड़े पदों पर बैठे या और रसूखदार लोगों को Oligarch कहा जाता है. इसके अलावा Recession अर्थात मंदी के बारे में भी काफ़ी तेज़ी से और बड़ी मात्रा में सर्च किया गया.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लाखों रुपये में इसे खरीदा
यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका जैसे बड़े अंग्रेज़ी-भाषी देश में एक पहेली के चलते सामने आये इस ट्रेंड के आधार पर ये समझा जा सकता है कि अंग्रेज़ी भाषा पर, लोगों के जीवन पर इस एक पहेली का कैसा आर पड़ा है. ये वो पहेली है जिसे ब्रुकलिन के जॉश वॉल्डर नाम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पार्टनर के लिये बनाया था जिन्हें अंग्रेज़ी के शब्दों पर आधारित पहेलियां खेलना पसंद था. फिर जॉश ने इसे अपने परिवार के व्हाट्सैप ग्रुप में शेयर किया जहां इसे सभी ने पसंद किया. फिर उन्होंने अक्टूबर में इसे वेबसाइट की शक्ल में(ऑफ़लाइन एचटीएमएल) इंटरनेट पर डाला. नवंबर के पहले हफ़्ते में पहली बार ऐसा हुआ कि इस पहेली को खेलने वाले लोगों का आंकड़ा तीन अंकों में पहुंचा. और दो ही महीने के अंतर पर इसे खेलने वालों की संख्या 3 लाख के पार हो गयी. इसकी पॉपुलेरिटी को देखते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स ने इसे ख़रीदा जिसके लिये उन्होंने 10 लाख डॉलर से ज़्यादा की रकम ख़र्च की.