कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो यानी CES 2017 लास वेगास में 5 जनवरी से शुरू हो रहा है. 8 जनवरी तक चलने वाले इस शो पर दुनियाभर की नजर है. आइए जानते हैं कि इस साल क्या खास चीजें यहां देखने को मिल सकती हैं-
1. फ्यूचर जेनरेशन से जुड़ी हुई चीजें देखने को मिल सकती हैं. इसमें ड्राइवरलेस कार, वर्चुअल रियलिटी डिवाइस, ऑग्मेंटेड रियलिटी जैसी तकनीक शामिल हैं.
2. अल्ट्रा हाई रिज्योलुशन टीवी लॉन्च करने का ऐलान भी हो सकता है.
3. फाराडे फ्यूचर, एलजी, पैनासोनिक, सैमसंग, सोनी सहित अन्य ब्रांड नए फीचर वाले स्मार्टफोन का ऐलान कर सकती हैं.
4. स्मार्ट ग्लासेज, मेडिसिन और ब्यूटी मेकओवर को लेकर भी नई तकनीक देखने को मिल सकती हैं.
5. 'स्मार्ट होम' जैसी नई चीजों की जानकारी मिल सकती है. अमेजन या गूगल की ओर से ऐसे ऐलान हो सकते हैं.
6. अल्ट्रा लाइट लैपटॉप लॉन्च हो सकता है. Dell XPS 13 और लेनोवो की ओर से 9 नए लैपटॉप के ऐलान की संभावना है.
7. Qualcomm पतले स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.