scorecardresearch
 

'वो 45 मिनट बेहद लंबे थे'... WhatsApp ने बयान जारी कर यूजर्स का किया शुक्रिया

दुनियाभर के तमाम यूजर्स का WhatsApp शुक्रवार को कुछ देर के लिए काम करना बंद कर दिया था. WhatsApp के डाउन होने के वक्त ही इंस्टाग्राम, फेसबुक मैसेंजर भी डाउन हो गया था. WhatsApp के डाउन होने के दौरान मैसेज जाना ही नहीं रुका था, बल्कि साथ में WhatsApp सर्वर से ऐप भी कनेक्ट नहीं हो पा रहा था. 

Advertisement
X
शुक्रवार को Whats app दुनियाभर में डाउन था. (सांकेतिक तस्वीर)
शुक्रवार को Whats app दुनियाभर में डाउन था. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी ने ट्विटर पर जारी किया बयान
  • आधे घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रहा WhatsApp
  • इंस्टाग्राम, फेसबुक मैसेंजर भी रहा डाउन

मैसेजिंग ऐप WhatsApp का सर्वर शुक्रवार की रात डाउन होने के चलते भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में कुछ देर के लिए ये ऐप ठप रहा. भारत में रात 11 बजे के दौरान WhatsApp डाउन हुआ और फिर लगभग आधे घंटे के बाद रात के 12 बजे के पहले ही व्हाट्सएप सामान्य तरीके से काम कर पाया.

Advertisement

तकरीबन 45 मिनट तक ऐप के डाउन रहने के बाद कंपनी ने बयान जारी कर असुविधा के लिए खेद जताया है. कंपनी ने ट्विटर पर लिखा, आप सभी के धैर्य के लिए शुक्रिया,  45 मिनट का काफी लंबा समय था लेकिन अब हम फिर से वापस आ गए हैं. हालांकि कंपनी ने वजह साफ नहीं कि है कि WhatsApp के डाउन होने का कारण क्या था.

 

दुनियाभर के तमाम यूजर्स का WhatsApp शुक्रवार को कुछ देर के लिए काम करना बंद कर दिया था. WhatsApp के डाउन होने के वक्त ही इंस्टाग्राम,  फेसबुक मैसेंजर भी डाउन नजर आया था. WhatsApp के डाउन  होने के दौरान मैसेज जाना ही नहीं रुका था बल्कि साथ में WhatsApp सर्वर से ऐप भी कनेक्ट नहीं हो पा रहा था. 

Signal पर यूजर्स की संख्या बढ़ी
WhatsApp के डाउन होने के समय सिग्नल ऐप को मौका भुनाते देखा. WhatsApp के डाउन दौरान रहने के दौरान सिग्नल ने ट्वीट किया कि अचानक उसके यूजर्स की संख्या में इजाफा देखा गया है. सभी का स्वागत है. WhatsApp को वापस ठीक करने में जुटे लोगों के साथ हमारी संवेदना है. टेक इंडस्ट्री के बाहर के लोग ये कभी नहीं समझेंगे कि यह कितना अजीब होता है जब कोई कहे कि हम वीकेंड डाउनटाइम का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

मीम्स की  बाढ़

WhatsApp और इंस्टाग्राम, फेसबुक के डाउन होने के बाद ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मीम्स की बाढ़ आ गई. लोग फनी मीम्स और कोट्स  पोस्ट कर WhatsApp डाउन होने को लेकर मजे लेने लगे. यह पहली बार नहीं है जब WhatsApp  डाउन हुआ है. इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है जब WhatsApp डाउन हुआ  है. सोशल मीडिया पर WhatsApp डाउन ट्रेंड कर रहा था.

 

Advertisement
Advertisement