scorecardresearch
 

WhatsApp को भारतीय देते हैं 98 फीसदी समय, अमेरिकी 1 प्रतिशत

भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन बाजार में से एक है. एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि 2017 में भारतीयों ने डिजिटल दुनिया में बिताए गए पूरे समय में से करीब 90 फीसदी समय मोबाइल फोन को दिया है. साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भारतीयों ने 98 प्रतिशत समय व्हाट्सऐप पर बिताया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन बाजार में से एक है. एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि 2017 में भारतीयों ने डिजिटल दुनिया में बिताए गए पूरे समय में से करीब 90 फीसदी समय मोबाइल फोन को दिया है. साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भारतीयों ने 98 प्रतिशत समय व्हाट्सऐप पर बिताया है.

ये डेटा एनालिटिक्स कंपनी कॉमस्कोर ने TOI के साथ साझा किया है. शेयर किए गए डेटा में बताया गया है कि भारतीयों ने अपने सभी ऑनलाइन मिनटों में से फोन पर 89 प्रतिशत खर्च किया. कॉमस्कोर ने ये भी नोट किया है कि ज्यादातर भारतीय स्मार्टफोन का उपयोग करते हुए सबसे ज्यादा समय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को देते हैं.

ये टॉप 5 मोबाइल ऐप्स- व्हाट्सऐप, गूगल प्ले, यू-ट्यूब, जीमेल और गूगल सर्च हैं. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स पर बिताए गए पूरे समय में से भारतीय करीब 98 प्रतिशत समय फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप पर बिताते हैं. बाकी बचा 2 प्रतिशत समय फेसबुक मैसेंजर पर गुजारा जाता है. यानी आंकड़ों से ये साफ है कि भारतीय ज्यादा फेसबुक को देते हैं. वहीं इसकी तुलना में अमेरिकी केवल 1 प्रतिशत समय WhatsApp को देते हैं.

Advertisement

जहां एक तरफ भारतीयों ने अपने सभी ऑनलाइन मिनटों में से फोन पर 89 प्रतिशत खर्च किया, वहीं मेक्सिको के लोग 80 प्रतिशत समय और अर्जेंटीना के लोग 77 प्रतिशत समय फोन को देते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल भारतीयों ने करीब 3,000 मिनट या 50 घंटे फोन पर बिताए हैं, ये आंकड़ा डेस्कटॉप पर बिताए गए पूरे समय से तीन गुना ज्यादा है.

Advertisement
Advertisement