दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से करार के बाद वाट्सएप ने एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए दो नए प्राइवेसी फीचर्स शुरू किए हैं. अब आप 'लास्ट सीन नोटिफिकेशन' छिपा सकेंगे. इसके अलावा आप अपना प्रोफाइल पिक्चर और स्टेटस भी कुछ दोस्तों से छिपा सकेंगे. इसके लिए वाट्सएप की साइट से फाइल डाउनलोड करनी होगी.
गौरतलब है कि वाट्सएप में 'लास्ट सीन नोटिफिकेशन' छिपाने की सुविधा आईफोन यूजर्स को पहले से ही मिल रही हैं. अब एंड्रॉयड यूजर्स को भी यह सुविधा मुहैया करा दी है. वाट्सएप के अपडेटेड वर्जन से एंड्रायड यूजर्स को यह सुविधा मिलेगी. वाट्सअप का नया वर्जन हालांकि अभी प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है, ऐसे में इसे आप वाट्सएप की वेबसाइट से APK फाइल डाउनलोड कर सकते हैं. यह एप एंड्रॉयड 2.1 या इससे ऊपर के वर्जन के लिए डिजाइन किया गया है.
हाल में फेसबुक और मोबाइल मैसेजिंग सर्विस वाट्सएप के बीच बड़ा करार हुआ है. इस करार के तहत फेसबुक 1 लाख 18 हजार 237 करोड़ रुपए (19 बिलियन यूएस डॉलर) में वाट्सएप को खरीदने जा रही है. फेसबुक का यह सबसे बड़ा अधिग्रहण है. यहां तक कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट या एप्पल ने भी कभी इतना बड़ा अधिग्रहण नहीं किया है.
हालांकि, इस करार के तीन दिन बाद शनिवार को वाट्सएप की सेवा में दिक्कत आई. दुनियाभर के करीब 450 मिलियन वाट्सएप यूजर्स को यह सेवा इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही थी. कंपनी की तरफ से ट्विटर पर एक संदेश जारी किया गया कि सर्वर की दिक्कत से वजह से सेवा में कुछ बाधा आ रही है. कंपनी ने इसके लिए खेद भी जताया. हालांकि, करीब तीन घंटे में इस दिक्कत को ठीक कर लिया गया.