व्हाट्सएप लगातार अपने नए नए फीचर्स के साथ इसे और भी बेहतर बनाता है. हालांकि इससे पहले फेसबुक के के साथ नंबर साझा करने वाला अपडेट लोगों को रास नहीं आया. लेकिन अब एंड्रॉयड के लिए दिए जाने वाले नए बीटा वर्जन में सेल्फी लवर्स के लिए एक खास फीचर दिया गया है. इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अंधेरे में भी सेल्फी क्लिक कर सकते हैं.
फ्रंट फेसिंग फ्लैश
बीटा वर्जन में दिए गए नए अपडेट के बाद व्हाट्सएप यूजर जब इसके जरिए सेल्फी क्लिक करेंगे उन्हे फ्रंट फेसिंग फ्लैश का ऑप्शन दिखेगा. इसे आप जैसे ही क्लिक करेंगे स्क्रीन पर फ्लैश जैसा इफेक्ट दिखेगा और अंधेरे में भी सेल्फी क्लिक कर सकेंगे. यानी अगर आपके स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा में फ्लैश नहीं है तो यह काम व्हाट्सएप ही कर देगा.
यह फीचर व्हाट्सएप के इन्बिल्ट कैमरे में ही होगा. आप जैसे ही व्हाट्सएप के फ्रंट कैमरे पर टैप करेंगे एक नया आइकन दिखेगा जिस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन ब्राइट हो जाएगी और फ्लैश का काम करेगी.
इमेज ड्रॉइंग और स्टीकर्स
इसके अलावा एक और नया फीचर जुड़ा है. अगर आप स्नैपचैट यूज करते हैं तो आप इसके बारे में जानते ही होंगे. यह फीचर सिर्फ व्हाट्सएप के इन बिल्ट कैमरे के लिए है. यानी आप व्हाट्सएप के कैमरे से फोटो क्लिक करेंगे तो आपको इसमें स्टीकर, टेक्स्ट और ड्रॉइंग करने का ऑप्शन मिलेगा.
इन दो बड़े फीचर्स के अलावा इस बीटा वर्जन में इमोजी का साइज भी बढ़ाया गया है. यानी यूजर्स छोटे इमोजी के साथ ही बड़े इमोजी भी भेज सकते हैं. फीलहाल ये फीचर्स इसके बीटा वर्जन के लिए ही दिए गए हैं यानी इसके लिए आपको एपीके मिरर या कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा.