scorecardresearch
 

Whatsapp पर लग सकता है बैन!

अपने दोस्तों और परिवार वालों से जुड़े रहने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले Whatsapp पर जल्द ही बैन लग सकता है. यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने ये ऐलान किया है कि अगर वो दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाते हैं तो वो Whatsapp और iMessage जैसे चैंटिंग एप्लिकेशन को बैन कर देंगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अपने दोस्तों और परिवार वालों से जुड़े रहने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले Whatsapp पर जल्द ही बैन लग सकता है. यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने ये ऐलान किया है कि अगर वो दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाते हैं तो वो Whatsapp और iMessage जैसे चैटिंग एप्लिकेशन को बैन कर देंगे.

Advertisement

कैमरून ने ये ऐलान पेरिस में हुए हमले के मद्देनजर किया है. सोमवार को कैमरून ने कहा, 'इन दिनों इस तरह के एप्लिकेशन का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में इन एप्लिकेशन के जरिए होने वाली बातचीत पर नजर रखना सिक्योरिटी सर्विसेज के लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. ऐसे में इन एप्लिकेशनों पर बैन लगाया जाना चाहिए.'

कैमरून ने कहा, 'इन इंन्क्रिप्टेड चैट पर नजर रखना बहुत मुश्किल है. फोन और चिट्ठी के जरिए होने वाली बातचीत पर तो सुरक्षा एजेसियां नजर रख लेतीं है लेकिन Whatsapp और इन जैसे कई चैटिंग एप्लिकेशंस पर नजर रखना मुश्किल है.'

वहीं दूसरी तरफ कई प्राइवेसी ग्रुप्स ने इस ऐलान का विरोध किया है. उनका कहना है कि सिक्योरिटी के नाम पर लोगों के प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. प्राइवेसी ग्रुप्स का ये भी कहना है कि कई देशों में ऐसे एप्लिकेशन का इस्तेमाल सुरक्षा की दृष्टि से भी किया जाता है.

Advertisement
Advertisement