इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का एक नया अपडेट आया है. इस अपडेट के तहत किसी मैसेज को 'कोट' में कर के भेजा जा सकता है. यानी कोट किया हुए मैसेज के साइट मे एक लाइन दिखेगी जो इसे दूसरे मैसेज से अलग करेगा.
यह फीचर सिंगल यूजर और ग्रुप चैट पर उपलब्ध होगा. मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करने से एक मेन्यू दिखेगा जिसमें कुछ ऑप्शन दिखेंगे. इनमें कॉपी, डिलीट और ओल्डर फॉर्वर्ड जैसे फीचर शामिल हैं.
इस फीचर का यूज किसी पुराने मैसेज को भेजने में किया जा सकता है. इसके अलावा यह दूसरे के मैसेज कॉपी करके भेजने के लिए भी काम आएगा, क्योंकि अभी कॉपी-पेस्ट किए हुए मैसेज और लिखकर भेजे हुए मैसेज में कोई फर्क नहीं होता.
कई लोगों के लिए यह फीचर काफी फायदेमंद होगा, लेकिन अभी आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आने में इसे कुछ समय लगेगा. फिलहाल इसकी बीटा टेस्टिंग की जा रही है, यानी बीटा वर्जन में यह फीचर उपलब्ध होगा.