Facebook के स्वामित्व वाली पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस WhatsApp की सेवा बुधवार को दुनियाभर में कुछ समय के लिए बंद हो गई थी. कंपनी ने बताया कि इसे वापस से ठीक कर लिया गया है लेकिन इससे पहले ऐप कुछ समय के लिए सेवा से बाहर हो गई थी.
Reuters की खबर के मुताबिक, बुधवार की दोपहर को व्हाट्सऐप ने मेल के जरिए ये बताया कि, दुनियाभर में मौजूद व्हाट्सऐप यूजर्स कुछ घंटों के लिए ऐप को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. इस परेशानी को हमने दूर कर लिया है और हम इसके लिए माफी मांगते हैं.
Reuters के पत्रकारों के मुताबिक, जिन जगहों पर व्हाट्सऐप यूजर्स को ऐप एक्सेस करने में परेशानी आ रही थी उनमें भारत, कनाडा, अमेरिका और ब्राजिल शामिल है. इस परेशानी से वो यूजर्स प्रभावित हुए जो Apple Inc के iOS ऑपरेटिंग सिस्टम, Alphabet Inc के एंड्रायड और Microsoft Corp के Windows मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस चैट ऐप को उपयोग करते हैं.
ब्राजिल जहां प्रोफेशनल्स भारी तादाद में व्हाट्सऐप का उपयोग करते हैं, वहां ये ऐप करीब ढाई घंटे तक बंद रहा. कुछ यूजर्स इसके चलते Telegram उपयोग करने लगे. इससे Telegram को फायदा हुआ.
WhatsApp के दुनियाभर में 1.2 बिलियन से भी ज्यादा लोगों द्वारा उपयोग में लाया जाता है. ये संचार और संवाद के लिए बहुत से देशों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है.