ब्राजील के एक जज ने वहां की टेलीकॉम कंपनयों को 3 दिनों के लिए व्हाट्सएप ब्लॉक करने का ऑर्डर दिया है. आपको बता दें कि व्हाट्सएप ब्राजील में यूज किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय एप है जिसके 100 मिलियन यूजर्स हैं. इसे यहां दूसरी बार ब्लॉक किया गया है. यानी 100 मिलियन यूजर्स इसे 72 घंटों तक यूज नहीं कर पाएंगे.
गौरतलब है कि हाल ही में व्हाट्सएप ने सभी मैसेज को एंड टु एंड एन्क्रिप्शन से सिक्योर किया है. टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील की एक कोर्ट के जज मार्सेल मॉन्टैल्वो ने एक इनवेस्टिगेशन के दौरान व्हाट्सएप से चैट्स के रिकॉर्ड मांगे थे. लेकिन कंपनी ने यह कह कर इनकार कर दिया की वो यूजर्स की चैट इनफॉर्मेशन नहीं रखती.
इसके बाद व्हाट्सएप के सीईओ जॉन कुम ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा कि वो ब्राजील में व्हाट्सएप सर्विस को शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा है- हम दुनिया भर करोड़ों यूजर्स की सिक्योरिटी से समझौता नहीं कर सकते.
आपको याद होगा पिछले साल दिसंबर में भी ब्राजील की एक कोर्ट ने 48 घंटे के व्हाट्सएप को ब्लॉक किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्राजील के साओ पोलो की एक कोर्ट ने कंपनी को 23 जुलाई 2015 को कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस दिया था, पर व्हाट्सएप ने ऐसा नहीं किया. कोर्ट ने दोबारा 7 अगस्त तक पेश होने का नोटिस दिया, फिर भी व्हाट्सएप कंपनी की तरफ से कोई हाजिर नहीं हुआ. इसके बाद बाज प्रोसिक्यूशन ने जज से 48 घंटे तक देश से व्हाट्सएप ब्लॉक करने की दरख्वास्त की और जज ने इसे मंजूरी दे दी.