scorecardresearch
 

WhatsApp: बिजनेस ऐप के 30 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर्स

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा कि व्हाट्सऐप के बिजनेस ऐप का सक्रियता के साथ उपयोग करने वालों की तादाद 30 लाख से ज्यादा है. वर्ष 2018 की पहली तिमाही के नतीजों के मुताबिक सोशल मीडिया के क्षेत्र में लीड कर रहे फेसबुक ने ये आंकड़ा पेश किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा कि व्हाट्सऐप के बिजनेस ऐप का सक्रियता के साथ उपयोग करने वालों की तादाद 30 लाख से ज्यादा है. वर्ष 2018 की पहली तिमाही के नतीजों के मुताबिक सोशल मीडिया के क्षेत्र में लीड कर रहे फेसबुक ने ये आंकड़ा पेश किया है.

पूरी दुनिया में व्हाट्सएप उपयोग करने वालों की कुल तादाद 1.5 अरब है. व्हाट्सऐप बिजनेस व्हाट्सऐप का एक अलग ऐप्लीकेशन है. व्हाट्सऐप बिजनेस भारत, इंडोनेशिया, इटली, मेक्सिको, ब्रिटेन और अमेरिका में एंड्रॉयड का इस्तेमाल करने वालों के लिए जनवरी में लॉन्च किया गया था. इसकी प्रतिस्पर्धा ऐपल बिजनेस चैट, आरसीएस मैसेजिंग और फेसबुक के ही मैसेंजर प्लेटफॉर्म से है.

जकरबर्ग ने कहा, 'अगले पांच साल में हमारा लक्ष्य अपने इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और मैसेंजर जैसे ऐप्स में बिजनेस इकोसिस्टम बनाने का है.'

Advertisement

इसके अलावा WhatsApp ने इस महीने की शुरुआत में बीटा अपडेट में एक फीचर को जारी किया है, जिसकी मदद से ios, एंड्रॉयड और विंडोज यूजर्स जल्द ही बिना किसी झंझट के अपने डेटा को एक नए नंबर में ट्रांसफर कर पाएंगे. नया 'चेंज नंबर' फीचर फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर 2.18.97 एंड्रॉयड बीटा अपडेट के साथ उपलब्ध है.

व्हाट्सएप के नए फीचरों पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट WABetaInfo ने ट्वीट किया, 'इसमें पुराने 'चेंज नंबर' फीचर में कई सुधार किए गए हैं. इसमें आपको विशेष मोबाइल नंबरों को सूचित करने की सुविधा मिलेगी और चैट हिस्ट्री उनके फोन की नई चैट में उपलब्ध हो जाएगी. साथ ही इससे डुप्लीकेट चैट की समस्या समाप्त हो जाएगी.'

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisement
Advertisement