scorecardresearch
 

Whatsapp के सीईओ ने Apple का उड़ाया मजाक, कहा-हमारा फीचर उधार लिया

Whatsapp के सीईओ और संस्थापक जॉन कौम ने Apple का मजाक उड़ाया और कहा कि अमेरिकी टेक्नोल़ॉजी कंपनी ने उनके चैट ऐप से फीचर उधार ले लिए हैं. कौम ने यह बात एक ट्वीट के जरिये सार्वजनिक की. Apple ने सोमवार को ही आईफोन के लिए आईमेसेज ऐप जारी किया था.

Advertisement
X

Advertisement

Whatsapp के सीईओ और संस्थापक जॉन कौम ने ऐप्पल का मजाक उड़ाया और कहा कि अमेरिकी टेक्नोल़ॉजी कंपनी ने उनके चैट ऐप से फीचर उधार ले लिए हैं. कौम ने यह बात एक ट्वीट के जरिये सार्वजनिक की. एप्पल ने सोमवार को ही आईफोन के लिए आईमेसेज ऐप जारी किया था.

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक कौम ने ट्वीट किया, 'यह देखकर खुशी हुई कि Apple ने Whatsapp से कई फीचर आईओएस-8 के आईमेसेज में 'उधार' लिए हैं.' इस ट्वीट के बाद कौम के फॉलोअर्स ने इस पर सहमति जताई. एक घंटे में यह 1,000 बार रीट्वीट किया गया.

आईफोन के लिए नए आईमेसेज में यूजर को ऑडियो फाइल्स भेजने, लोकेशन शेयर करने या ग्रुप चैट करने की सुविधा मिलेगी. जहां आईमेसेज सिर्फ Apple के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है जबकि Whatsapp सभी तरह के फोन यूजर के लिए है. यह ब्लैकबेरी-10 यूजर के लिए भी उपलब्ध है.

Advertisement

वेबसाइट का कहना है कि ऐसा वाकई लगता है कि Whatsapp या लाइन अथवा वीचैट के कई फीचर Apple ने कॉपी कर डाले हैं. लेकिन Apple कई बार ऐसा कर चुकी है और उसने प्रचलित ऐप की कॉपी करके अपने य़ूजर्स को दे दी. पिछले साल उसने आईओएस-7 जारी किया था और एक फीचर फोटो ऐप में डाला था. वह फीचर पहले से फोटोवर्क्स में था.

Advertisement
Advertisement