scorecardresearch
 

WhatsApp पर डिलीट फॉर एवरीवन फीचर हुआ नाकाम, दिखाई दे रहा है मैसेज!

WhatsApp में पिछले साल डिलीट फॉर एवरीवन नाम से एक खास फीचर पेश किया गया था. इसे लोगों ने खूब पसंद भी किया लेकिन अब इस फीचर में एक कमी सामने आई है. ये फीचर दो लोगों के बीच बातचीत में तो बहुत बेहतर तरीके से काम कर ही रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

WhatsApp में पिछले साल डिलीट फॉर एवरीवन नाम से एक खास फीचर पेश किया गया था. इसे लोगों ने खूब पसंद भी किया लेकिन अब इस फीचर में एक कमी सामने आई है. ये फीचर दो लोगों के बीच बातचीत में तो बहुत बेहतर तरीके से काम कर ही रहा है. लेकिन ग्रुप चैट में अगर कोई आपके मैसेज को कोट कर दे तो डिलीट किया हुआ मैसेज पढ़ा जा सकता है.

डिलीट फॉर एवरीवन एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से 7 मिनट के भीतर भेजे हुए मैसेज को सभी के लिए डिलीट किया जा सकता है. लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आई हैं कि यदि आपने किसी ग्रुप में मैसेज भेजा और किसी दूसरे ने उस मैसेज को कोट कर दिया तो वो 7 मिनट के भीतर डिलीट करने के बाद भी सभी को नजर आता रहेगा. हालांकि डिलीट किया गया मैसेज शो नहीं होगा, केवल कोट किया गया मैसेज दिखाई देगा.

Advertisement

यानी ग्रुप चैट में कोट किए जाने के बाद उस मैसेज पर डिलीट फॉर एवरीवन फीचर काम नहीं करता है. हालांकि द नैक्स्ट वेब ने इसे बग की जगह एक फीचर कहा है. लेकिन WhatsApp के FAQ पेज में इस फीचर की कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि कोई यूजर यदि अपना भेजा हुआ मैसेज डिलीट करना चाह रहा है और किसी भी स्थिति ये मैसेज दिखाई दे रहा है तो इसे खामी ही माना जाना चाहिए.

याद के तौर पर बता दें इस फीचर को पिछले साल पेश किया गया था. खास बात ये है कि इसकी डिमांड काफी समय से हो रही थी. इस फीचर को पेश करने के लिए फेसबुक की काफी सराहना भी हुई. फिलहाल ये फीचर दुनियाभर में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement