scorecardresearch
 

Whatsapp के बाद अब Facebook ऐप पर आया इंस्टाग्राम स्टोरी जैसा फीचर

व्हाट्सऐप के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी वाला फीचर फेसबुक में भी लॉन्च कर दिया गया है.

Advertisement
X
फेसबुक स्टोरी, फोटो क्रे़डिट- टेकक्रंच
फेसबुक स्टोरी, फोटो क्रे़डिट- टेकक्रंच

Advertisement

स्नैपचैट का वो फीचर जो पहले इंस्टाग्राम पर आया, फिर Whatsapp पर आया, अब वही फीचर Facebook ऐप पर आ चुका है. यानि वही स्नैपचैट स्टोरी वाले फीचर का क्लोन अब फेसबुक ने अपने ऐप पर भी ऐड कर दिया है. 'फेसबुक स्टोरी' फीचर के बाद से आप फेसबुक ऐप के टॉप पर फोटो लगा पाएंगे जो 24 घंटे के बाद गायब हो जाएगा. फेसबुक स्टोरी इस वक्त चिले, ग्रीस और वियतनाम के यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है. उम्मीद है कि फेसबुक जल्द ही इसे भारत के लिए भी लॉन्च करेगा.

तकनीक समझने वाला PM मिलना खुशनसीबी की बात: मुकेश अंबानी

TechCrunch की खबर के मुताबिक, इस फीचर को सबसे पहले जनवरी में आयरलैंड के यूजर्स के बीच टेस्ट किया गया था. फेसबुक के यूजर्स दुनियाभर में बहुत ज्यादा हैं. पिछले साल स्नैपचैट के इस क्लोन को इंस्टग्राम पर लाया गया फिर पिछले महीने व्हाट्सऐप पर, ऐसे में ये तो साफ हो गया कि कंपनी इस फीचर को अपने हर प्लेटफॉर्म लाने की पूरी तैयारी में है. चूंकि फेसबुक के यूजर्स सबसे ज्यादा हैं इसलिए कंपनी इसे अपने मेन ऐप में भी अब ला रही है. कुछ देशों में आने के बाद पूरी संभावना है कि जल्द ही ये दुनियाभर के लिए लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

अब Idea से एक ही कीमत में करें 2G, 3G या 4G डेटा रिचार्ज

सबसे ध्यान देने वाली बात ये है कि जितनी तादाद में लोग फेसबुक उपयोग करते हैं उतना इंस्टाग्राम या स्नैपचैट को नहीं करते. ऐसे में जिन लोगों ने स्टोरी वाले इस फीचर को अब तक व्हाट्सऐप में भी ट्राई नहीं किया उनके लिए फेसबुक में इस फीचर का आना काफी नया अनुभव देगा. बहरहाल, ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि भारत में इस फेसबुक स्टोरी  के लॉन्च होने के बाद इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है क्योंकि व्हाट्सऐप पर इसी फीचर के लिए अच्छी प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली थी.

Advertisement
Advertisement