पिछले दिनों व्हाट्सएप कोट मैसेजिंग फीचर की टेस्टिंग कर रहा था, अब रिपोर्ट के मुताबिक कुछ नए फीचर्स की टेस्टिग हो रही है. इसमें सबसे खास म्यूजिक शेयरिंग फीचर है.
जर्मन पब्लिकेशन के मुताबिक इस फीचर को भी iOS के बीटा वर्जन पर देखा गया है. कोट मैसेज, मेंशन और इन्वाइट लिंक के साथ ही म्यूजिक शेयरिंग फीचर भी दिया जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर के जरिए व्हाट्सएप यूजर इस एप से अपने कॉन्टैक्ट्स को गाने भेज सकते हैं. भेजे गए गानों को यूजर्स एप्पल म्यूजिक के साथ लिंक भी कर सकते हैं. फिलहाल व्हाट्सएप पर ऑडियो फाइल भेजी जाती हैं लेकिन इसमें ज्यादा फीचर्स नहीं हैं.इसके अलावा बीटा टेस्टिंग में कंपनी बड़े इमोजी की भी टेस्टिंग कर रही है . बता दें कि iOS 10 में बड़े इमोजी का सपोर्ट दिया गया है, इसलिए व्हाट्सएप भी iOS के लिए अपने इमोजी में बदलाव करने की तैयारी में है. यह साधारण इमोजी से 3 गुना बड़ा होगा.
उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ हफ्ते में इन फीचर्स का स्टेबल अपडेट जारी किया जाएगा. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फिलहाल ऐसे फीचर्स नहीं हैं.