दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप्प अब आपके कंप्यूटर पर भी उपलब्ध होगा. इसे आप वेब के जरिये अपने पीसी पर पा सकेंगे. चालाकी से Whatsapp यूज करने के 5 टिप्स
फिलहाल यह सेवा गूगल क्रोम से ही काम करती है. इसके जरिये आप अपने मित्रों से ब्राउज़र की मदद से बातचीत कर सकते हैं. व्हाट्सएप्प के चीफ जैन काउम ने बताया कि व्हाट्सएप्प का संशोधित संस्करण अभी ऐंड्रॉयड, विंडोज फोन और ब्लैकबेरी फोन पर उपलब्ध है लेकिन आईफान पर नहीं.
व्हाट्सएप्प का यह संशोधित संस्करण (2.11.498) धीरे-धीरे दुनिया भर के यूजर्स तक पहुंत रहा है. यह उसके मेन्यू में दिख रहा है. जैन ने कहा कि हम किसी को यह सेवा लेने के लिए विवश नहीं कर रहे हैं, यह धीरे-धीरे इस्तेमाल में आ रही है. अब हमें देखना है कि यह कैसा काम करती है.
व्हाट्सएप्प की नई सेवा लेने के लिए आपको गूगल क्रोम के जरिये व्हाट्सएप्प की वेबसाइट https://web.whatsapp.com पर जाना है. इसमें आपको एक क्यूआर कोड दिखेगा. इस कोड को स्कैन करें और उसके बाद आप काम शुरू कर सकते हैं. लेकिन यह जरूरी है कि आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट रहे. साथ ही आपको यह सुनिश्चित करना है कि आपके फोन में व्हाट्सएप्प का नया संस्करण उपलब्ध है.