हाल ही में व्हाट्सएप के 1 अरब से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं. पिछले साल के अंत में कई कथित स्क्रीनशॉट लीक हुए थे जिसमें वीडियो कॉलिंग होती दिख रही थी. अब व्हाट्सएप ने एक नया अपडेट जारी किया है जिसमें ग्रुप में 256 यूजर्स को ऐड किया जा सकते हैं. पहले ग्रुप में सिर्फ 100 यूजर्स ही जुड़ सकते थे.
फिलहाल यह नया फीचर सिर्फ एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को ही मिलेगा. एंड्रॉयड का यह फीचर 2.12.367 वर्जन में मिलेगा जबकि iOS यूजर्स को 2.12.13 वर्जन के अपडेट के साथ मिलेगा. फिलहाल कंपनी ने इस अपडेट को पुश नहीं किया है पर यूजर्स इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीद है कि व्हाट्सएप आने वाले कुछ अपडेट्स के साथ फेसबुक इंटिग्रेशन का फीचर भी देगा जिसके तहत फेसबुक यूजर्स की डिटेल लेकर वॉल पर कस्टमाइज ऐड दिखाएगा. इसके अलावा इससे यूजर्स को कई फायदे भी हो सकते हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में व्हाट्सएप को पूरी तरह फ्री कर दिया गया है. फेसबुक इसे डेटा कलेक्टर्स की तरह यूज करना चाहता है ताकि इसके आधार पर वह फेसबुक को ज्यादा से ज्यादा सटीक बना सके.