इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अब दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिग एप बन गया है और इसका इस्तेमाल 109 देशों में किया जाता है. यानी दुनिया के 55.6 फीसदी हिस्से में इसका यूज होता है. एक ताजा रिपोर्ट से बुधवार को यह जानकारी मिली है.
जिन देशों में व्हाट्सएप लोकप्रिय हैं, उनमें भारत, ब्राजील, मैक्सिको , रूस और दक्षिण अमेरिका के देश, यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ओसियानिया के देश शामिल हैं.
फिलहाल व्हाट्सएप के एक अरब से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं और भारत में करीब 7 करोड़ लोग इस मैसेंजिंग एप को यूज करते हैं.
ब्रिटेन की एक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ने अपनी जांच में दावा किया है कि दुनिया के 187 देशों में से 109 देशों में व्हाट्सएप का प्रयोग किया जाता है.
इसके बाद फेसबुक मैसेंजर एप की बारी आती है जिसे 49 देशों में यूज किया जाता है. इनमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अमेरिका प्रमुख हैं. तीसरे नंबर पर वाइबर एप है जिसे10 से ज्यादा देशों में यूज किया जाता है.
इनके अलावा लाइन, वीचैट और टेलीग्राम मैसेंजिंग एप का भी यूज कई देशों में किया जाता है जिनमें चीन, ईरान और जापान प्रमुख हैं.