दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के मैसेज डिलीट करने पर भी नहीं होते डिलीट. सुनकर अजीब लग सकता है, लेकिन डिजिटल फॉरेंसिक और सिक्योरिटी एक्सपर्ट जोनैथन जिएर्सकी ने एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की है जिसमें यह खुलासा हुआ है. इस एप के दुनिया भर में 1 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं और इस रिसर्च के मुताबिक आपके व्हाट्सएप मैसेज डिलीट होने के बाद भी फॉरेंसिक ट्रेस बचे रहते हैं.
हाल ही में व्हाट्सएप ने अपने चैट के लिए एंड टु एंड एन्क्रिप्शन का ऐलान किया था. यानी ऐसी सिक्योरिटी जिसके तहत सेंडर और रिसीवर को छोड़कर कोई तीसरा मैसेज को डिकोड नहीं कर सकता यहां तक कि खुद व्हाट्सप या देश की सरकार.
व्हाट्सएप के खासियत इसकी सिक्योरिटी है लेकिन यह रिपोर्ट कुछ और ही कहती है. बतौर रिसर्च रिपोर्ट, व्हाट्सएप के नए वर्डन के मैसेज का आप डिलीट करेंगे या उन्हें आर्काइव करेंगे फिर फी आपके मैसेजों को ट्रेस बचे रहते हैं.
हालांकि रिसर्चर जोनैथन ने यह भी साफ किया है कि व्हाट्सएप ऐसा जान बूझ कर नहीं कर रहा है. लेकिन इस तरह डिलीट किए गए मैसेजों को डेटाबेस से रिकॉवर किया जा सकता है. मतलब साफ है अगर फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स मैसेजों को रिकॉवर करना चाहें तो कर सकते हैं. ऐसे में यह काफी गंभीर समस्या है.
अगर आप व्हाट्सएप यूज करते हैं तो पैनिक होने की जरूरत नहीं है. रिसर्चर के मुताबिक जो लोग इस एप को यूज करते हैं उन्हें डिजिटल फुटप्रिंट्स के बारे में जानना चाहिए. उन्होंने व्हाट्सएप में कोई खामी होने की बात नहीं कही है जिससे हैकर्स आपकी जानकी चुरा सकें.