Whatsapp एंड्रायड के बीटा वर्जन में काफी सारे अपडेट्स दिए गए हैं. इसमें स्मॉल ऐप साइज और एक ऐसा फीचर दिया गया है, जिसके बाद आपके नंबर बदलने पर आपको कॉन्टैक्ट्स को नोटिफिकेशन दे दिया जाएगा. एक हालिया रिपोर्ट से ये बात सामने आई है.
टेक्नोलॉजी वेबसाइट टेक्नोपोलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लैटेस्ट 2.17.375 वर्जन में ऐप इंस्टाल और डाउनलोड करते वक्त कम जगह लेगा. स्पेस में जो कमी लाई गई है वो करीबन 6MB तक है. ये कमी 20 लाइब्रेरी को हटान के वजह से आई है. इसके अलावा जो प्रमुख बदलाव देखने को मिलेगा वो ये है कि जब आप व्हाट्सऐप में अपना नंबर बदलेंगे तो इसकी जानकारी आपके कॉन्टैक्ट्स में रह रहे लोगों को दे दी जाएगी.
ये फीचर हर बार आपके नंबर बदलने के वक्त काम करेगा. इसमें यूजर्स को इस बात की आजादी रहेगी कि वे अपने मुताबिक कॉन्टैक्स को मैनेज कर सकें कि किन लोगों को वो चाहते हैं कि इसका नोटिफिकेशन जाए. ये जानकारी WABetaInfo के ट्विटर हैंडल पर भी साझा की गई है.WhatsApp beta for Android 2.17.375: the Change Number Notify feature is enabled by default! pic.twitter.com/vfPBMAS2FB
— WABetaInfo (@WABetaInfo) October 13, 2017