scorecardresearch
 

Whatsapp स्टेटस पर जल्द कर पाएंगे रिप्लाई!

पहले से ही यह चर्चा हो रही है कि व्हाट्सऐप एक नया स्टेटस नोटीफिकेशन वाला फीचर लाने जा रहा है. अब नई खबर के मुताबिक आप स्टेटस पर रिप्लाई भी कर पाएंगे.

Advertisement
X
Whatsapp पर जल्द आ सकता है स्टेटस के लिए फीचर
Whatsapp पर जल्द आ सकता है स्टेटस के लिए फीचर

Advertisement

व्हाट्सऐप स्टेटस में आने वाले दिनों में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. लीक हुई खबरों के मुताबिक आने वाले दिनों में आप व्हाट्सऐप स्टेटस नोटीफिकेशन को म्यूट और अनम्यूट कर पाएंगे. जरुरत पड़ने पर आप इस म्यूट लिस्ट को देख भी सकते हैं. साथ ही नए व्हाट्सऐप स्टेटस मैसेज में आप अपने कॉन्टैक्ट के स्टेटस पर रिप्लाई भी कर पाएंगे.

ऐसा हो सकता है Jio का DTH सेटअप बॉक्स

ये खबरें तो पहले से ही चर्चा में हैं कि व्हाट्सऐप में आपके किसी कॉन्टैक्ट के स्टेटस चेंज होने पर आपको नोटीफिकेशन देखने को मिलेगा. लेकिन हाल ही में लीक हुए ऑनलाइन  खबरों के मुताबिक, आने वाले समय में अगर ये व्हाट्सऐप मैसेज नोटीफिकेशन वाला फीचर आता है तब आप इन नोटीफिकेशन्स को अपनी जरूरत के हिसाब से म्यूट और अनम्यूट कर पाएंगे. जिससे म्यूट किए गए कॉन्टैक्ट्स के नोटीफिकेशन आपको नहीं दिखेंगे. ऐसा शायद इसलिए किया जा रहा है ताकि आप उन्ही स्टेटस चेंज नोटीफिकेशन को देख पाएं जिसे आप देखना चाहते हैं.

Advertisement

Hyundai की Grand i10 facelift भारत में हुई लॉन्च

इसके अलावा एक और रिपोट्स पता चला है कि भविष्य में आप अपने कॉन्टैक्ट के व्हाट्सऐप स्टेटस पर रिप्लाई भी कर पाएंगे. इन सारे नए नोटीफिकेशन्स के लिए अलग टैब भी देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement