scorecardresearch
 

दिसंबर में भारतीयों को मिल सकता है WhatsApp पेमेंट फीचर

Whatsapp ने हाल ही में अपने ios और एंड्रायड यूजर्स के लिए लाइव लोकेशन और डिलीट फॉर एवरीवन फीचर को पेश किया था. अब कंपनी एक बड़े काम के फीचर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ऐप में पेमेंट ऑप्शन को जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसकी मदद से अपने कॉन्टैक्ट्स के बीच डिजिटल ट्रांजैक्शन करना संभव होगा. इस फीचर की जानकारी काफी लंबे समय से मिल रही थी. हालांकि अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कुछ ज्यादा जानकारियां मिली हैं.

Advertisement
X
व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप

Advertisement

Whatsapp ने हाल ही में अपने ios और एंड्रायड यूजर्स के लिए लाइव लोकेशन और डिलीट फॉर एवरीवन फीचर को पेश किया था. अब कंपनी एक बड़े काम के फीचर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ऐप में पेमेंट ऑप्शन को जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसकी मदद से अपने कॉन्टैक्ट्स के बीच डिजिटल ट्रांजैक्शन करना संभव होगा. इस फीचर की जानकारी काफी लंबे समय से मिल रही थी. हालांकि अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कुछ ज्यादा जानकारियां मिली हैं.

फैक्टर डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप अपने पे फीचर पर पहले से काम कर रहा है और अब ये डेवलपमेंट के आखिरी स्टेज में है. कंपनी ऐप के भीतर ही पेमेंट ऑप्शन को देने की तैयारी कर रही है. उम्मीद की जा रही है इस फीचर को दिसंबर के आसपास किसी भी वक्त लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही भारतीय यूजर्स को भी दिसंबर में ही इस फीचर के प्राप्त होने की पूरी संभावना है.

Advertisement

सूत्रों के हवाले से जो स्टेटमेंट प्राप्त हुआ है, उसमें बताया गया है कि, नवंबर में इसकी बीटा टेस्टिंग की जा सकती है और दिसंबर में इसका रोलआउट किया जा सकता है. पिछली रिपोर्ट्स में बताया गया था कि व्हाट्सऐप अपने आने वाले पेमेंट फीचर के लिए फायनेंशियल संस्थाओं से बातचीत में है. हालांकि फेसबुक के स्वामित्व वाले इस मैसेजिंग ऐप ने अभी तक इस फीचर के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. ऐसे में अगर ये फीचर भारत में लॉन्च किया जाता है तो बाकी कंपनियों पर बड़ा खतरा मंडराने लगेगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस फीचर के लिए देश के तीन बड़े बैंकों- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , ICICI बैंक और HDFC बैंक के साथ संवाद स्थापित कर रही है. हालांकि चैट कंपनी या बैंकों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पेमेंट फीचर को उपयोग करने के लिए चैट इंटरफेस को नहीं छोड़ना होगा. चैट इंटरफेस के भीतर ही अटैच के ऑप्शन में रुपये के सिंबल वाला आइकन होगा, जिससे पेमेंट के लिए आपके कॉन्टैक्ट को रिक्वेस्ट जाएगा. फिर वो चाहे तो रिक्वेस्ट कैंसल या एक्सेप्ट कर सकता है. हालांकि पेमेंट को प्रक्रिया में लाने के लिए बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement