scorecardresearch
 

WhatsApp पेमेंट सेवा: अगले हफ्ते तक देशभर में सभी के लिए

फरवरी में व्हाट्सऐप पे के ट्रायल की शुरुआत के वक्त पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने इस सर्विस को लेकर विरोधाभासी ट्वीट्स किए थे. तब शर्मा ने कहा था कि फेसबुक ने सुरक्षा की तैयारियों को अनदेखा किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

डिजिटल पेमेंट को लेकर भारत में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच खबर मिली है कि फेसबुक के स्वामित्व वाला WhatsApp भारत में अगले हफ्ते तक पेमेंट सर्विस लॉन्च कर सकता है. मामले से जुड़े लोगों ने बताया है कि बावजूद इसके पार्टनर्स पूरी तरह से तैयार नहीं हैं.

इस मैसेजिंग ऐप के पार्टनर्स की लिस्ट में HDFC बैंक, ICICI बैंक और Axis बैंक का नाम शामिल है. साथ ही सभी जरूरी तैयारियों के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएगा. सभी ट्रांसफर्स इन्हीं पार्टनर्स के जरिए की जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाम सार्वजनिक नहीं किए जाने की शर्त पर मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि फेसबुक का लक्ष्य चारों पार्टनर्स के साथ मिलकर फुल रोलआउट का था, लेकिन मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर कंपनी ने तीन पार्टनर्स के साथ ही बाजार में उतरने का फैसला लिया है.

Advertisement

भारत में WhatsApp पेमेंट की एंट्री को WeChat से जोड़ा जा रहा है, जिसने चीन में मैसेजिंग से आगे बढ़ते हुए वहां पेमेंट्स को नया रूप दिया था. व्हाट्सऐप पे के पायलट वर्जन की शुरुआत फरवरी में 10 लाख यूजर्स के साथ की गई थी.

व्हाट्सऐप मैसेजिंग का उपयोग भारत में 20 करोड़ से भी ज्यादा लोग करते हैं. ये आंकड़ा अमेरिका की 60 प्रतिशत आबादी के बराबर है और पेटीएम के एक्टिव यूजर्स से 20 गुना ज्यादा है.

फरवरी में व्हाट्सऐप पे के ट्रायल की शुरुआत के वक्त पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने इस सर्विस को लेकर विरोधाभासी ट्वीट्स किए थे. तब शर्मा ने कहा था कि फेसबुक ने सुरक्षा की तैयारियों को अनदेखा किया है.

Advertisement
Advertisement