scorecardresearch
 

WhatsApp का पिन चैट फीचर आपका काम आसान कर देगा

अगर आप iOS यूजर हैं तो शायद अभी के लिए यह ऑप्शन नहीं दिया गया है. हालांकि आने वाले समय में ये फीचर आईफोन यूजर्स को भी दिया जा सकता है.

Advertisement
X
WhatsApp
WhatsApp

Advertisement

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में नए फीचर की शुरुआत हो गई है. इससे पहले यह बीटा वर्जन में था, लेकिन अब यह अपडेट लोगों को मिलना शुरू हो गया है.

व्हाट्सऐप ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें कहा गया है, ‘पिन चैट फीचर के बाद अब आपको बेस्ट फ्रेंड या फैमिली मेंबर्स के खास चैट ढूंढने के लिए ज्यादा स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी. यूजर्स अब तीन ग्रुप या इंडिविजुअल चैट्स को पिन कर सकते हैं इससे वो सबसे ऊपर रहेंगे. सिर्फ चैट पर टैप करके पिन आइकन को क्लिक करना है’

गौरतलब है कि फेसबुक और ट्विटर में भी ऐसा फीचर है. फेसबुक में पिन पोस्ट के जरिए पेज के पोस्ट को सबसे ऊपर किया जा सकता है.

हाल ही में व्हाट्सऐप पिन चैट फीचर की स्क्रीनशॉट लीक हुई थी. अब नए अपडेट के साथ यह यूजर्स को दिया जा रहा है.

Advertisement

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर के जरिए अपना व्हाट्सऐप अपडेट करेंगे तो आपको यह फीचर मिलेगा. यह अपडेट 8.44 MB का है जिसे मोबाइल डेटा या वाईफाई कनेक्शन के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है.

अगर आप iOS यूजर हैं तो शायद अभी के लिए यह ऑप्शन नहीं दिया गया है. हालांकि आने वाले समय में ये फीचर आईफोन यूजर्स को भी दिया जा सकता है.

सिर्फ पिन चैट फीचर ही नहीं बल्कि आने वाले व्हाट्सऐप अपडेट में डिलीट, म्यूट और आर्काइव जैसे नए फीचर (Advanced) भी जुड़ेंगे. लेकिन इनमें सबसे खास पिन चैट होगा. इसे यूज करके यूजर उस चैट को टॉप पर रख सकेंगे जो उनके लिए जरूरी हैं.

अगर आप WhatsApp के ऑफिशियल Beta ऐप टेस्टर हैं तो गूगल प्ले स्टोर से ही व्हाट्सऐप अपडेट करके नए फीचर्स यूज कर सकते हैं. अगर नहीं हैं तो एपीके मिरर की वेबसाइट पर जाकर नया वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement