scorecardresearch
 

WhatsApp में भेजे हुए मैसेज वापस लेने का फीचर आया

व्हाट्सऐप मैसेज का एक क्लोन कॉपी रिसीवर को भेजता है और जब रिसीवर को वो मैसेज मिलता है तो उसके पास इसके नोटिफिकेशन नहीं मिलेंगे और न ही ये चैट हिस्ट्री में सेव होंगे.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर आ गया है. इसका इंतजार लोग काफी पहले से कर रहे थे. व्हाट्सऐप भी लगातार इसकी टेस्टिंग कर रहा था. WaBetaInfo के मुताबिक व्हाट्सऐप ने रिकॉल फीचर एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज फोन यूजर्स के लिए जारी कर दिया है.

रिकॉल फीचर क्या है इसके बारे में आपको शायद पता होगा. दरअसल एक फीचर है जिसके तहत आप भेजे हुए मैसेज वापस ले सकते हैं. यानी अगर किसी को गलती से आपने मैसेज किया है तो वापस ले सकते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फीचर सभी को मिलने में थोड़ा टाइम लग सकता है और यह काम तब ही करेगा जब मैसेज भेजने और रिसीव करने वाले यूजर के पास अपडेटेड वर्जन व्हाट्सऐप हो. यह फीचर न सिर्फ टेक्स्ट को रिकॉल करने में मदद करेगा बल्कि  जीफ, इमेज, वॉयस मैसेज, लोकेशन, स्टीकर्स और कॉन्टैक्ट मैसेज को वापस लेने में मदद करेगा.

Advertisement

कैसे काम करता है ये फीचर

व्हाट्सऐप मैसेज का एक क्लोन कॉपी रिसीवर को भेजता है और जब रिसीवर को वो मैसेज मिलता है तो उसके पास इसके नोटिफिकेशन नहीं मिलेंगे और न ही ये चैट हिस्ट्री में सेव होंगे.

ब्रॉडकास्ट लिस्ट के जरिए भेजे गए मैसेज को रिवोक नहीं कर सकते हैं. 7 मिनट से ज्यादा हो गया फिर भी आप मैसेज रिकॉल नहीं कर सकते हैं. अगर आपके पास ये अपडेट अभी तक नहीं आया है तो ऐप को अपडेट कर लें प्ले या ऐप स्टोर से. अगर चाहें तो इसे रिमूव करके फिर से इंस्टॉल भी कर सकते हैं.

गौरतलब है कि हाल  व्हाट्सऐप में ग्रुप ऑडियो वीडियो ग्रुप कॉलिंग फा फीचर्स दिया गया है. फिलहाल ये अभी टेस्टिंग के दौर में है और जल्द ही इसका फाइनल  बिल्ड आ सकता है. कंपनी ने इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement