scorecardresearch
 

WhatsApp हुआ रिकवर, दिक्कत आने पर कुछ यूजर्स ने की थी रिपोर्ट

WhatsApp कुछ यूजर्स के लिए शुक्रवार की रात डाउन हो गया था. ऐप में आ रही दिक्कत को लेकर यूजर्स ने ट्विटर पर पोस्ट भी शेयर किया.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

WhatsApp कुछ यूजर्स के लिए शुक्रवार की रात डाउन हो गया था. रात करीब 11 बजे भारत में कुछ यूजर्स ने इसकी रिपोर्ट की. भारत समेत US, यूरोप और दुनिया के कुछ हिस्सों में मैसेंजिंग डाउन रहा. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक हजारों यूजर्स ने वॉट्सऐप में आ रही दिक्कत को लेकर रिपोर्ट की थी. हालांकि, अब मैसेजिंग ऐप रिकवर कर लिया गया है.

कई यूजर्स ने कहा है कि वो अपनी कॉन्टैक्ट का लास्ट ऑनलाइन नहीं देख पा रहे थे. वहीं, कुछ यूजर्स अपनी सिक्योरिटी सेटिंग एडजस्ट नहीं कर पा रहे थे. हालांकि, यूजर्स की शिकायत पर ना ही फेसबुक और ना ही वॉट्सऐप की ओर से कोई प्रतिक्रिया दी गई है.

ये भी पढ़ें: Google Chrome में इन एक्सटेंशन्स का न करें यूज, पब्लिक हो सकती है ब्राउजिंग हिस्ट्री

Advertisement

हर बार की तरह इस बार भी कई यूजर्स ने वॉट्सऐप डाउन हो जाने के बाद ट्विटर का रूख किया. कई यूजर्स ने कहा कि हम अपने कॉन्टैक्ट्स का लास्ट सीन नहीं देख पा रहे हैं. साथ ही हम उनका ऑनलाइन स्टेटस और टाइपिंग नोटिफिकेशन भी दिखाई नहीं दे रहा है.

कुछ दूसरे यूजर्स ने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा कि वॉट्सऐप के लास्ट सीन सेटिंग को चेंज करने में दिक्कत आ रही है. ये 'नोबडी' हो गया है और रिवर्स नहीं हो रहा है.

आपको बता दें दुनियाभर में वॉट्सऐप के 2 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं. वहीं, केवल भारत में ही ऐप के 400 मिलियन यूजर्स हैं. ये देश के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है.

Advertisement
Advertisement